परिवर्तन से 34 वर्ष से कायम कुशासन समाप्त
Kurseong(कर्सियांग) निज संवाददाता : राज्य में वामो के नेतृत्व में पिछले 34 वर्ष से कायम कुशासन को अंतत: परिवर्तन की लहर ने समाप्त कर दिया। यह बातें गोजमुमो स्टडी फोरम के सदस्य अदीप थापा ने यहां आयोजित पथ सभा को संबोधित करते हुए कही।गुरुवार को भूतपूर्व सैनिक मोर्चा, कर्सियांग महकमा कमेटी द्वारा विभिन्न मांगों के समर्थन में रैली निकालकर पथसभा की गई। रैली स्थानीय टूरिस्ट लांज से प्रारंभ हुई जिसमें काफी संख्या में सैनिक मोर्चा सहित, गोजमुमो, नारी मोर्चा, युवा मोर्चा व सभी अग्रिम संगठनों के सदस्यों ने सहभागिता करते हुए जमकर नारेबाजी की। रैली शहर की परिक्रमा करने के बाद स्थानीय मोटर स्टैंड पहुंचकर पथसभा में तब्दील हो गई।
अदीप थापा द्वारा संचालित पथसभा को संबोधित करते हुए गोजमुमो स्टडी फोरम के सदस्य विनोद प्रकाश शर्मा ने गोरखालैंड के आंदोलन में शहीद हुए प्रमिला शर्मा, अकबर लामा, सिब्चू कांड के शहीदों से लेकर हाल ही में सोनादा क्षेत्र में शहीद हुए रबिन राई को भी प्रशासन से न्याय नहीं प्राप्त होना बताया। उन्होंने कहा कि गोजमुमो द्वारा इन घटनाओं की सीबीआई जांच कराने की मांग किए जाने पर भी सरकार ने कोई पहल नहीं की। इस वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में बंगाल में परिवर्तन की लहर ने 34 वर्ष से कायम कुशासन को धराशाई कर दिया। हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में 83 प्रतिशत जनता द्वारा गोरखालैंड के पक्ष में मतदान किया गया। जब तक गोरखाों को न्याय नहीं प्राप्त होगा, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। युवा मोर्चा, कर्सियांग महकमा कमेटी के प्रचार सचिव सुभाष प्रधान ने कहा कि हाल ही में गोजमुमो से विजयी विधायकों से नाली, झोड़ा, सड़क की समस्याओं को दूर करने नहीं बल्कि गोजमुमो विधायक विधासभा में गोरखालैंड की आवाज उठाने गए हैं। इसलिए इन विधायकों से लोगों को निजी कार्य कराने का प्रयास नहीं करना चाहिए।उन्होंने कहा कि सूबे में ममता बनर्जी की सरकार आई है। हमारा लक्ष्य गोरखालैंड हैं। इसके लिए हमें एकजुट होकर गोरखालैंड आंदोलन शुरू करना होगा। सभाध्यक्ष अ.प्र.मेजर डीके गुरुंग ने कहा कि वर्ष 2008 में दार्जिलिंग मोड़ पर भूपू सैनिकों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई की न्यायिक जांच व सिब्चू कांड सहित शहीद प्रमिला शर्मा, अकबर लामा, रबिन राई आदि हत्याकांड की सीबीआई जांच कराकर दोषियों को उचित दंड देने की मांग सैनिक मोर्चा ने की। इसी मांग को लेकर रैली निकाली गई। उन्होंने सैनिक मोर्चा गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग के नेतृत्व में पूर्ण आस्था व्यक्त करते हुए गोरखालैंड आंदोलन में सदैव समर्पित रहने व सहभागिता प्रदान करने से अवगत कराया।
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?