पूर्व सैनिक मोर्चा ने रैली निकाल सभा की
Kurseong, निज संवाददाता : भूतपूर्व सैनिक मोर्चा, कर्सियांग महकमा कमेटी द्वारा विभिन्न मांगों के समर्थन में गुरुवार को यहां रैली निकालकर पथसभा की गई। रैली स्थानीय टूरिस्ट लांज से प्रारंभ हुई जिसमें काफी संख्या में सैनिक मोर्चा सहित, गोजमुमो, नारी मोर्चा, युवा मोर्चा व सभी अग्रिम संगठनों के सदस्यों ने सहभागिता करते हुए जमकर नारेबाजी की। रैली शहर की परिक्रमा करने के बाद स्थानीय मोटर स्टैंड पहुंचकर पथसभा में तब्दील हो गई।
अदीप थापा द्वारा संचालित पथसभा को संबोधित करते हुए गोजमुमो स्टडी फोरम के सदस्य विनोद प्रकाश शर्मा ने गोरखालैंड के आंदोलन में शहीद हुए प्रमिला शर्मा, अकबर लामा, सिब्चू कांड के शहीदों से लेकर हाल ही में सोनादा क्षेत्र में शहीद हुए रबिन राई को भी प्रशासन से न्याय नहीं प्राप्त होना बताया। उन्होंने कहा कि गोजमुमो द्वारा इन घटनाओं की सीबीआई जांच
अदीप थापा द्वारा संचालित पथसभा को संबोधित करते हुए गोजमुमो स्टडी फोरम के सदस्य विनोद प्रकाश शर्मा ने गोरखालैंड के आंदोलन में शहीद हुए प्रमिला शर्मा, अकबर लामा, सिब्चू कांड के शहीदों से लेकर हाल ही में सोनादा क्षेत्र में शहीद हुए रबिन राई को भी प्रशासन से न्याय नहीं प्राप्त होना बताया। उन्होंने कहा कि गोजमुमो द्वारा इन घटनाओं की सीबीआई जांच
पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में गोजमुमो से निष्कासित
Mirik : गोजमुमो सिरिंग गांव शाखा की महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी विरोधी कार्य करने वाले मोर्चा कार्यकर्ताओं निष्कासित कर दिया गया है। आरोप है कि सिरिंग गांव के नागरिकों को विधानसभा चुनाव में दिग्भ्रमित करने व गोरामुमो के पक्ष में कार्य करने के आरोप में अनिल क्षेत्री, चिरण क्षेत्री, यौवन सुब्बा, नरेन राई को गोजमुमो से निष्कासित कर दिया गया है। टीएम गुरुंग के सभापतित्व में संपन्न बैठक में नारी मोर्चा, युवा मोर्चा, पेरेंटस बाडी के संपूर्ण पदाधिकारियों ने प्रस्ताव लाकर पार्टी विरोधी कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। उधर, भारतीय भूतपूर्व गोरखा सैनिक मोर्चा सौरेनी क्षेत्र की बैठक गुरुवार को नरेन थापा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें वक्ताओं ने सिब्चू कांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की और गोजमुमो अध्यक्ष विमल गुरुंग को इस संबंध में पत्र भेजने का निर्णय लिया। बैठक में अब प्रत्येक सप्ताह दो दिन भूपू सैनिक , विद्यार्थी मोर्चा सहित जीएलपी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार व गुरुवार को सुबह 11 बजे जुलूस निकाला जाएगा। वक्ताओं ने गोरामुमो का अस्तित्व पहाड़ पर समाप्त होने का दावा किया। वहीं गोजमुमो के चार विजयी प्रत्याशी व विधायकों को बधाई व शुभकामना दी।
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?