चामुर्ची, जागरण टीम :
नागराकाटा विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक जोसफ मुंडा का शनिवार को चामुर्ची स्थित गोजमुमो कार्यालय में सम्मानित किया गया। इस मौके पर कांग्रेसी नेता अमरनाथ झा के अलावा धनबहादुर क्षेत्री, तबरक अली, बलराम राय, जयचंद अग्रवाल के अलावा सैकड़ों गोजमुमो समर्थक एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विधायक जोसफ मुंडा ने अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपनी जीत का श्रेय गोजमुमो समर्थकों को दिया। उन्होंने कहा कि यदि इस बार भी गोजमुमो समर्थक मतदाताओं ने उन्हें वोट नहीं दिया होता तो यहां फिर से वाममोर्चा का ही विधायक चुना जाता। मात्र 18 दिनों में ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिस तरह पहाड़ की समस्या का समाधान किया है वह काबिले तारीफ है। उन्हें उम्मीद है कि डुवार्स एवं पहाड़ में फिर से गोरखा और आदिवासी समुदायों में मधुर संपर्क बनेगा एवं आपसी तनाव का समापन होगा। डुवार्स-तराई के गोरखा बहुल इलाकों को गोरखा स्वायत्तशासी प्राधिकरण में शामिल करने के लिए ज्वाइंट वेरिफिकेशन कमेटी के गठन के विषय में उन्होंने बताया कि यदि इस कमेटी में डुवार्स के विधायकों को भी शामिल किया जाता तो बेहतर होता। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी सूझबूझ एवं परिपक्व नेत्री है। उनका जो भी निर्णय होगा वह डुवार्स-तराई के हित में ही होगा। डुवार्स के 195 मौजे को शामिल किए जाने एवं न किए जाने के प्रसंग में कहा कि राज्य सरकार ही इस मसले पर अंतिम मुहर लगाएगी। उन्होंने कहा कि डुवार्स सहित उत्तर बंगाल वर्षो से उपेक्षित रहा है एवं इस क्षेत्र के विकास के लिए उत्तर बंगाल उन्नयन मंत्रालय के अलावा सचिवालय बनने की बात है। इससे क्षेत्र के विकास की संभावना बढ़ जाएगी। विधायक जोसफ मुंडा ने कहा कि विगत 34 वर्ष से इलाके में विकास का कार्य ठीक तरह से नहीं होने से लोग समस्याग्रस्त हैं। इनका समाधान शीघ्र किया जाएगा। इस रोज चामुर्ची फारेस्ट बस्ती में पानी, जमीन का पट्टा, भानु सार्वजनिक भवन, पार्क व खेल मैदान, फारेस्ट बस्ती के प्राथमिक स्कूल को नेपाली भाषा के प्राथमिक विद्यालय में परिणत करते, बांध की मरम्मत सहित कई समस्याओं को लेकर विधायक जोसफ मुंडा को ज्ञापन सौंपा गया। विधायक ने इलाके के विभिन्न स्कूलों एवं कार्यालयों का भी दौरा किया।
नागराकाटा विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक जोसफ मुंडा का शनिवार को चामुर्ची स्थित गोजमुमो कार्यालय में सम्मानित किया गया। इस मौके पर कांग्रेसी नेता अमरनाथ झा के अलावा धनबहादुर क्षेत्री, तबरक अली, बलराम राय, जयचंद अग्रवाल के अलावा सैकड़ों गोजमुमो समर्थक एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विधायक जोसफ मुंडा ने अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपनी जीत का श्रेय गोजमुमो समर्थकों को दिया। उन्होंने कहा कि यदि इस बार भी गोजमुमो समर्थक मतदाताओं ने उन्हें वोट नहीं दिया होता तो यहां फिर से वाममोर्चा का ही विधायक चुना जाता। मात्र 18 दिनों में ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिस तरह पहाड़ की समस्या का समाधान किया है वह काबिले तारीफ है। उन्हें उम्मीद है कि डुवार्स एवं पहाड़ में फिर से गोरखा और आदिवासी समुदायों में मधुर संपर्क बनेगा एवं आपसी तनाव का समापन होगा। डुवार्स-तराई के गोरखा बहुल इलाकों को गोरखा स्वायत्तशासी प्राधिकरण में शामिल करने के लिए ज्वाइंट वेरिफिकेशन कमेटी के गठन के विषय में उन्होंने बताया कि यदि इस कमेटी में डुवार्स के विधायकों को भी शामिल किया जाता तो बेहतर होता। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी सूझबूझ एवं परिपक्व नेत्री है। उनका जो भी निर्णय होगा वह डुवार्स-तराई के हित में ही होगा। डुवार्स के 195 मौजे को शामिल किए जाने एवं न किए जाने के प्रसंग में कहा कि राज्य सरकार ही इस मसले पर अंतिम मुहर लगाएगी। उन्होंने कहा कि डुवार्स सहित उत्तर बंगाल वर्षो से उपेक्षित रहा है एवं इस क्षेत्र के विकास के लिए उत्तर बंगाल उन्नयन मंत्रालय के अलावा सचिवालय बनने की बात है। इससे क्षेत्र के विकास की संभावना बढ़ जाएगी। विधायक जोसफ मुंडा ने कहा कि विगत 34 वर्ष से इलाके में विकास का कार्य ठीक तरह से नहीं होने से लोग समस्याग्रस्त हैं। इनका समाधान शीघ्र किया जाएगा। इस रोज चामुर्ची फारेस्ट बस्ती में पानी, जमीन का पट्टा, भानु सार्वजनिक भवन, पार्क व खेल मैदान, फारेस्ट बस्ती के प्राथमिक स्कूल को नेपाली भाषा के प्राथमिक विद्यालय में परिणत करते, बांध की मरम्मत सहित कई समस्याओं को लेकर विधायक जोसफ मुंडा को ज्ञापन सौंपा गया। विधायक ने इलाके के विभिन्न स्कूलों एवं कार्यालयों का भी दौरा किया।
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?