Darjeeling,july 4 : गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के प्रचार-प्रचार सचिव व कर्सियांग के विधायक डॉ. रोहित शर्मा ने कहा कि हिल्स के विकास के लिए दार्जिलिंग गोरखा पार्वत्य परिषद का निर्धारित बजट काफी कम है। इसमें बढ़ोत्तरी की जानी चाहिए। पहाड़ में मूलभूत समस्याओं को दूर किये जाने, शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य दिक्कतों को दूर करने में परिषद का वार्षिक बजट 34 करोड़ रुपए नाकाफी साबित हो रहे हैं।
उन्होंने सोमवार को प्रदेश गृह सचिव जेडी गौतम, मनीष गुप्त व मंत्री गौतम देव सहित अन्य लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हिल्स की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इस बाबत बातचीत में डॉ. शर्मा ने बताया कि अधिकारी व मंत्री को पहाड़ की समस्याओं के बारे में बताया गया है। इसके तहत सुझाव दिया गया कि दागोपाप का वार्षिक बजट 34 करोड़ है और इससे विकास कार्यो को गति देना असंभव है। इस लिहाज से यह बजट बढ़ाया जाना चाहिए। इसके अलावा बारिश के कारण सड़कों की स्थिति जर्जर हो गई है और भूस्खलन ने भी सड़कों को क्षतिग्रस्त किया है। इसके अलावा पानी, बिजली आदि की समस्याएं भी हैं। ऐसे में बजट नहीं बढ़ाया गया तो विकास का सपना अधूरा रह जाएगा। भेंट-वार्ता के दौरान दार्जिलिंग के विधायक त्रिलोक देवान व कालिम्पोंग के विधायक डॉ. हर्क बहादुर क्षेत्री ने अपना मांग पत्र व बजट की प्रतिलिपि भी मंत्री व अधिकारियों को दी और इस पर अमल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि नई सरकार ने हिल्स के विकास के लिए दागोपाप बोर्ड में आनन-फानन में फेरबदल किये और विकास के वादे किये हैं। उनके वादे तभी पूरे हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि हिल्स के तीन विधानसभा दार्जिलिंग, कर्सियांग व कालिम्पोंग के विभिन्न क्षेत्रों का सभी विधायकों ने दौरा किया। इस दौरान आम जनता की समस्याएं सुनी गई और इसके निवारण के लिए दागोपाप की बड़ी भूमिका निभानी होगी।
उन्होंने सोमवार को प्रदेश गृह सचिव जेडी गौतम, मनीष गुप्त व मंत्री गौतम देव सहित अन्य लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हिल्स की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इस बाबत बातचीत में डॉ. शर्मा ने बताया कि अधिकारी व मंत्री को पहाड़ की समस्याओं के बारे में बताया गया है। इसके तहत सुझाव दिया गया कि दागोपाप का वार्षिक बजट 34 करोड़ है और इससे विकास कार्यो को गति देना असंभव है। इस लिहाज से यह बजट बढ़ाया जाना चाहिए। इसके अलावा बारिश के कारण सड़कों की स्थिति जर्जर हो गई है और भूस्खलन ने भी सड़कों को क्षतिग्रस्त किया है। इसके अलावा पानी, बिजली आदि की समस्याएं भी हैं। ऐसे में बजट नहीं बढ़ाया गया तो विकास का सपना अधूरा रह जाएगा। भेंट-वार्ता के दौरान दार्जिलिंग के विधायक त्रिलोक देवान व कालिम्पोंग के विधायक डॉ. हर्क बहादुर क्षेत्री ने अपना मांग पत्र व बजट की प्रतिलिपि भी मंत्री व अधिकारियों को दी और इस पर अमल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि नई सरकार ने हिल्स के विकास के लिए दागोपाप बोर्ड में आनन-फानन में फेरबदल किये और विकास के वादे किये हैं। उनके वादे तभी पूरे हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि हिल्स के तीन विधानसभा दार्जिलिंग, कर्सियांग व कालिम्पोंग के विभिन्न क्षेत्रों का सभी विधायकों ने दौरा किया। इस दौरान आम जनता की समस्याएं सुनी गई और इसके निवारण के लिए दागोपाप की बड़ी भूमिका निभानी होगी।
झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
Darjeeling : बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। हालत यह है कि बरसात के कारण बाजारों से भीड़ गायब हो गई है और जनजीवन प्रभावित हो गया है। इस बीच सोमवार को भी मौसम का तेवर शबाब पर रहा और लोगबाग इससे प्रभावित दिखे। बारिश की स्थिति देखकर कई लोग पूरे दिन घर में ही कैद रहे।
बारिश का असर यह रहा कि सड़कों पर वाहनों की संख्या कम रही और बाजार में भी सियापा रहा। खास रहा कि पर्यटक भी नहीं निकले और होटल में ही रहे। इसके कारण यात्रियों को लेकर पर्यटन स्थलों को लेकर जाने वाले टैक्सी चालकों में भी उदासी रही। सुबह से शाम तक बरसात ने लोगों को प्रभावित किये रखा। इसका नजारा सभी गली, मुहल्लों व सड़कों पर देखा जा सकता था। इस बीच कुछ स्थानों पर हल्के भूस्खलन की भी सूचना मिली, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।
बारिश का असर यह रहा कि सड़कों पर वाहनों की संख्या कम रही और बाजार में भी सियापा रहा। खास रहा कि पर्यटक भी नहीं निकले और होटल में ही रहे। इसके कारण यात्रियों को लेकर पर्यटन स्थलों को लेकर जाने वाले टैक्सी चालकों में भी उदासी रही। सुबह से शाम तक बरसात ने लोगों को प्रभावित किये रखा। इसका नजारा सभी गली, मुहल्लों व सड़कों पर देखा जा सकता था। इस बीच कुछ स्थानों पर हल्के भूस्खलन की भी सूचना मिली, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?