" गोजमुमो स्थापना काल से अब तक झूठ की राजनीति कर रहा "
DARJEELING, जागरण प्रतिनिधि : अलग गोरखालैंड राज्य के लिए गोरखालीग आंदोलन करेगी। यह बातें गोरखालीग की केंद्रीय अध्यक्ष भारती तमांग ने मंगलवार को विशेष बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि इस संबंध में इसी सप्ताह गोरखालीग कोर कमेटी की बैठक होगी। जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। भारती तमांग ने स्पष्ट रूप से बताया कि गोरखाओं की समस्या सिर्फ गोरखालैंड राज्य की स्थापना होने पर ही दूर होगी अन्य किसी तरह की व्यवस्था से नहीं। अन्य किसी भी व्यवस्था का गोरखालीग शुरु से विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरकमेटी की बैठक में सभी विषय पर चर्चा होगी तथा गोरखालैंड के लिए नई रणनीति तैयार की जाएगी। भारती तमांग ने बताया कि कोर कमेटी की बैठक में तैयार रणनीति की जानकारी केंद्रीय कमेटी से लेकर शाखा प्रशाखा स्तर तक दी जाएगी। जोरदार आंदोलन चलाया जाएगा।उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से काफी उम्मीदें हैं तथा हमें निराशा नहीं मिलेगी। हमें अवश्य न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि गोरखालैंड के लिए होने वाले आंदोलन में पहाड़ के सभी राजनीतिक संगठनों का सहयोग लेने के लिए बातचीत हो रही है। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जनता ने गोरखालैंड के समर्थन में मत दिया था। मगर गोजमुमो जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करके बंगाल के दासत्व को स्वीकार जीटीए स्वीकारा गया है। उन्होंने कहा कि गोजमुमो जनता को अंधेरे में रखे है मगर गोरखालीग ऐसा कभी नहीं होने देगी। उन्होंने कहा गोजमुमो स्थापना होने के बाद से अब तक झूठ की राजनीति कर रहा है।
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?