Kurseong: आकाशवाणी कर्सियांग द्वारा स्वर्ण जयंती के अवसर पर वर्ष व्यापी विविध कार्यक्रम 'अविराम यात्रा पचास वर्ष को' के क्रम में तीसरे चरण का कार्यक्रम गुरुवार को आकाशवाणी कर्सियांग के निजी सम्मेलन कक्ष में हुआ। इसमें कवि गोष्ठी हुई और कविताओं से मातृ और देश प्रेम को बताया गया। भावपूर्ण कविताओं से श्रोता भावविभोर हो गए। इस अवसर पर अन्य रंगारंग प्रस्तुतियों से कलाकारों ने लोगों को बांधे रखा।
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
Kurseong : गल्ला किराना व्यापारी संगठन व मारवाड़ी जागरण मंच कर्सियांग की ओर से गुड़गांव के निजी चिकित्सालय के सहयोग से 19 अगस्त को मंटिवियट रोड कर्सियांग स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस बाबत राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य जांच सुबह 10 से सायंकाल चार बजे तक चलेगा। शिविर में जांच कराने वाले मरीजों से पंजीकरण शुल्क मात्र लिया जाएगा। संग्रहित इस राशि को जरुरत मंद मरीजों के इलाज में खर्च किया जाएगा। शिविर में हार्ट, यूरोलॉजी व न्यूरोलॉजी से संबंधित मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया जाएगा। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों में डा. आर.आर. कस्लीवाल्स व वरिष्ठ चिकित्सक डा. एनपी गुप्त, डा. एएन झा व उनकी पूरी टीम मौजूद रहेगी।
-जागरण
कवि गोष्ठी में ग्याल्पो लामा, सुशीला सुब्बा, दक्षिणा योज्जन, पुरुषोत्तम अधिकारी, रचना राई, ऋषि राई ने देश भक्ति से ओतप्रोत कविता पाठ की और चर्चित कलाकारों पवन गोले व हिरा रसाइली ने सुमधुर गीत पेश किया। पूर्वाह्न 11 बजे से आकाशवाणी कर्सियांग द्वारा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। इस दौरान एक साल तक प्रतिमाह आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में समूह में आकाशवाणी कर्सियांग के संस्थापक व पूर्व अधिकारी एवं कर्मचारियों, आज तक पचास से अधिक संस्थापक व सेवानिवृत पूर्व अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित करने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आकाशवाणी कर्सियांग के पूर्व व वर्तमान अधिकारी एवं कर्मचारियों और आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति थी। स्वागत भाषण केंद्र प्रमुख इज्जत सिंह ने दिया। व कवि गोष्ठी का संचालन प्रो. सुजता रानी राई ने की। इस अवसर पर आकाशवाणी कर्सियांग के पूर्व अधिकारी व कर्मचारियों क्रमश: सी के मोथे, जेपी तमांग, रेणु सिन्हा, डीटी भोटिया, खेमराज राई, ग्याल्पो लामा, कालू गुरुंग, वासू दास गुप्त, आईके प्रधान, एनके खवास, जेबी तमांग सहित अन्यों को अभिनंदित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन रमेश दर्जी व धन्यवाद आकाशवाणी कर्सियांग के प्रसारण निष्पादक पारसचंद आले ने किया।
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
Kurseong : गल्ला किराना व्यापारी संगठन व मारवाड़ी जागरण मंच कर्सियांग की ओर से गुड़गांव के निजी चिकित्सालय के सहयोग से 19 अगस्त को मंटिवियट रोड कर्सियांग स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस बाबत राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य जांच सुबह 10 से सायंकाल चार बजे तक चलेगा। शिविर में जांच कराने वाले मरीजों से पंजीकरण शुल्क मात्र लिया जाएगा। संग्रहित इस राशि को जरुरत मंद मरीजों के इलाज में खर्च किया जाएगा। शिविर में हार्ट, यूरोलॉजी व न्यूरोलॉजी से संबंधित मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया जाएगा। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों में डा. आर.आर. कस्लीवाल्स व वरिष्ठ चिकित्सक डा. एनपी गुप्त, डा. एएन झा व उनकी पूरी टीम मौजूद रहेगी।
-जागरण
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?