DARJEELING : आज की पीढ़ी की जुबां पर भी यह गाना, 'मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू..।' 'आराधना' फिल्म का यह गीत शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना पर दार्जिलिंग की वादियों में फिल्माया गया था। यहां बाद में भी कई फिल्मों की शूटिंग हुई, लेकिन बिगड़े राजनीतिक माहौल व अन्य कारणों से बॉलीवुड ने इधर का रुख छोड़ दिया। जैसे लगता है, यह सब एक सपना था। पर, वो सपने फिर हकीकत बन लौट आए हैं। यहां की खूबसूरत वादियों में बहारें फिर लौट रही हैं।
इन बहारों के साथ हिल्स में आर्थिक विकास की उम्मीदें भी पलने लगी हैं। वैसे भी, पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने हिल्स क्षेत्र को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने के लिए विशेष एजेंडे की बात कही है।
जो बहारें आई हैं वह इस एजेंडे को जल्द-से-जल्द लागू करने की दिशा में कारगर होंगी। दरअसल, बालीवुड के लिए आकर्षण का केंद्र रहे दार्जिलिंग से उनका नाता टूट-सा गया था। अब फिर इस पर नजर पड़ी है। प्रियंका-रणबीर कपूर की जोड़ी को लेकर बन रही फिल्म 'बर्फी' की शूटिंग यहां हो रही है।
अनुराग बासु द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग को लेकर फिल्म यूनिट के साथ-साथ पहाड़ व तराई के युवाओं में खासा रोमांच है। हो भी क्यों नहीं। नौ साल बाद किसी फिल्म की शूटिंग यहां हो रही है। इससे पहले वर्ष 2002 में शाहरुख खान को लेकर बनी फराह खान की फिल्म 'मैं हूं ना' की शूटिंग यहां हुई थी। इसके बाद यहां के बिगड़ते राजनीतिक माहौल व अन्य कारणों से शूटिंग वगैरह का काम बंद हो गया। अब अनुराग ने हिल्स के बदले मिजाज में नई शुरूआत की है।
हिल्स अंग्रेजों के जमाने से ही फिल्में बनाने और सैर-सपाटे के लिए मशहूर है। इससे पहले भी कई सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग दार्जिलिंग में हो चुकी है। पुराने दौर की बात करें तो 'बरसात की एक रात', 'चोर और चांद,' आराधना आदि फिल्मों की शूटिंग यहां हुई थी। शाहरूख खान की 'राजू बन गया जैंटलमैन' की शूटिंग तो यहां की मुख्य सड़क लेबुट कार्ट रोड व तेजिड रक क्षेत्र में हुई थी। वर्ष 2002 तक शूटिंग चली और फिर सितारों का आना ही बंद हो गया।
फिलवक्त 'बर्फी' की शूटिंग के लिए रणबीर कपूर अपने मित्र अनुराग बासु के साथ यहां पहुंच चुके हैं। प्रियंका चोपड़ा भी एक-दो दिनों में आ जाएंगी। मंगलवार को पूरे दिन शूटिंग लोकेशन की जानकारी लेते रहे। दूसरी ओर, रणबीर पूरे दिन स्थानीय मेसियर होटल में रहे। एक-दो बार झलक मिली तो होटल के बाहर भीड़ लग गई। फिल्म की यूनिट से जुड़े लोगों ने बताया कि बुधवार को टीम घुम की ओर जा सकती है। शूटिंग हैप्पी वैली बागान, बर्सील, मायापुरी, मिरिक आदि क्षेत्रों में होगी। वहीं, युवा ऑटोग्राफ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?