सिलीगुड़ी ने दिखाया विश्व को पूर्ण चंद्रग्रहण का नजारा

SILIGURI:  सिलीगुड़ी शहर से पूरे विश्व को नार्थ बंगाल स्काई वॉचर एसोसिएशन ने पूर्ण चंद्र ग्रहण का नजारा दिखाया। एसोसिएशन की वेबसाइट के माध्यम से दुनिया के 12 हजार लोग यहां के संपर्क में रहे। एसोसिएशन के संयोजक देवाशीष सरकार ने बताया कि रात्रि 10.45 मिनट में इसका सीधा प्रसारण वेबसाइट के माध्यम से किया गया। पूर्ण चंद्रग्रहण 10.53 मिनट से प्रारंभ हुआ। इसका प्रसारण सुबह 4.52 मिनट तक जारी रहेगा। सरकार ने बताया कि मैक्सिको, ग्रीस, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया, अमेरिका, फ्लोरिया, सिंगापुर आदि क्षेत्रों से लोग लगातार जुड़े रहे। इस नजारा को दिखाने के इंतजाम के संबंध में एसोसिएशन के शांतनु चौधरी व अभिजीत भादुड़ी ने बताया कि इसे दिखाने के लिए चौथी मंजिल पर यंत्रों को स्थापित किया गया है। रात को लोग इसे देखने के लिए भीड़ लगाए रहे। स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा देश-विदेश से लोगों को चंद्रग्रहण क्यों और कैसे की जानकारी दी गई। यहां से हिन्दी, बांग्ला व अंग्रेजी में बताया गया कि क्यों हो जाता है चांद लाल। पूरे प्रकरण की वीडियो फिल्म भी तैयार की गयी। पूर्वी भारत में यह इकलौता एसोसिएशन है, जो वेबसाइट के माध्यम से इस नजारा को विश्व को दिखा पाया है। शहर में पूर्ण चंद्रग्रहण को ले सिलीगुड़ी सहित आसपास पूरी रात उत्साह रहा।
Read latest post filed under technology

Post a Comment

We love to hear from you! What's on your mind?

[blogger][facebook]

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.