हिल्स में तौजी को ले बैठक कल
SILIGURI:Jun 16, गोरखाजनमुक्ति मोर्चा और राज्य सरकार के बीच सात जून को संपन्न वार्ता के तहत अंतरिम प्राधिकरण में चाय बगान के तौजी को ले शनिवार को दार्जिलिंग में बैठक होगी। इसको ले सारे तथ्यों को गोजमुमो ने जुटा लिया है। इसकी पुष्टि कोलकाता बैठक में शामिल तराई के गोजमुमो संयोजक शंकर अधिकारी ने की। बकौल शंकर अधिकारी इस बैठक में श्रमायुक्त, टी बोर्ड के पदाधिकारी, गोजमुमो प्रतिनिधि तथा जिला प्रशासन के लोग शामिल होंगे। बैठक में सभी पहलुओं पर चर्चा होगी। बैठक की रिपोर्ट ही फैसला करेगा कि चाय बगान के तौजी का अभियान प्राधिकरण को दिया जाए या नहीं। शंकर अधिकारी ने कहा कि कुछ विरोधी गोरखाओं में यह भ्रम फैलाने की कोशिश में है गोजमुमो ने गोरखालैंड की मांग छोड़ दिया है। उनके जानकारी के लिए बता दे कि जिस प्रकार दार्जिलिंग में चल रही बर्फी की शूटिंग परेशानी के कारण तत्काल स्थगित की गयी। इसका अर्थ यह नहीं कि फिल्म निर्माण अब नहीं होगा। उसमें आ रहे रुकावट को दूर कर उसे पूरा किया जाएगा। इसी प्रकार गोरखालैंड अलग राज्य में आ रही परेशानियों को दूर करने का नाम होगा गोरखालैंड अंतरिम प्राधिकरण। इसके माध्यम से अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा गोजमुमो। बैठक की सफलता पर चर्चा करते हुए कहा कि पहले वार्ता प्रारंभ होते ही कहा जाता था एक इंच जमीन नहीं देंगे। आज यह आवाज बंद हो गया। सरकार ने तराई डुवार्स के लिए रास्ता खोला। जनता फैसला करेगी उसे कहा रहना है।
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?