रणबीर को देखने के उत्साह पर फिरा पानी/दार्जिलिंग का स्थान दिल में : अनुराग बासु

DARJEELING : चौरस्ता क्षेत्र गुरुवार को अपने मिजाज में दिखा। कई दिनों बाद यहां शूटिंग के लिए सेट लगाया गया था। लोगों को जब पता चला कि यहां फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर आ रहें हैं तो उनसे रहा नहीं गया। फिर क्या था, देखते-देखते पूरी भीड़ जुट गई और इससे बाधा पैदा हो गई। इसका नतीजा रहा कि शूटिंग को गुरुवार को स्थगित करना पड़ा। पूरा तैयार सेट धरा का धरा रह गया और रणबीर से मिलने की भी उम्मीद पर पानी फिर गया।
सुबह से ही यूनिट के लोग सेट तैयार करने की तैयारी में लगे हुए थे। रिक्शे, घोड़े और कई सामानों से शूटिंग स्थल को संवारा गया था। भारी सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस बल के जवान तैनात थे। चौरस्ता के पास व आसपास के क्षेत्र के लोगों को जब पता चला कि यहां शूटिंग होनी है, तो यहां मजमा लग गया। युवक, युवती और बच्चों की भीड़ लग गई। लोगों को लगा कि कई दिनों बाद उन्हें शूटिंग देखने को मिलेगी, लेकिन हालत बिगड़ गई। भीड़ इतनी बढ़ गई कि रणबीर कपूर के पहुंचते ही शोर होने लगा कि शूटिंग को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा और माहौल ठीक नहीं होते देख बाधा दूर होने के नाम नहीं ले रही थी। लोग रणबीर की एक झलक पाना चाहते थे, लेकिन कई लोगों की हसरत अधूरी रह गई। फिल्म निर्देशक अनुराग बासु ने आनन-फानन में पैक-अप की घोषणा कर दी। दरअसल, पुलिस को भीड़ को काबू में रखने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा था और यह हालत देखकर यूनिट ने तय किया कि गुरुवार को 'बर्फी' की शूटिंग स्थगित करनी पड़ी। ऐसे में शूटिंग पूरे दिन नहीं हुई और अब शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर कई दृश्य फिल्माए जाएंगे। इसके लिए स्थानों का चयन भी कर लिया गया है।


दार्जिलिंग का स्थान दिल में : अनुराग बासु

DARJEELING : फिल्म निर्देशक अनुराग बासु ने कहा कि दार्जिलिंग उनके दिल में है। इसी लिए वह यहां अपनी फिल्म 'बर्फी' की शूटिंग कर रहे हैं।
गुरुवार को फिल्म की शूटिंग को स्थगित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि फिल्म के दृश्य जब फिल्माए जा रहे थे, उसी दौरान कोई दूसरा व्यक्ति फ्रेम में आ गया और यह स्वाभाविक भी है। इस पर यूनिट के किसी व्यक्ति ने हस्तक्षेप किया और बात थोड़ी गर्म हो गई। हालांकि यह सामान्य बात है और फिल्मांकन के दौरान यह बातें होती रहती हैं। इससे शूटिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग की जगह वह कहीं और जाकर भी इस फिल्म की शूटिंग कर सकते थे, लेकिन दार्जिलिंग उनके दिल में बसा है इसलिए उन्होंने इसे चुना। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में शूटिंग का कार्य यहीं पूरा होगा और इसमें स्थानीय लोग सहयोग करेंगे। इसके लिए उन्होंने लोगों से अपील भी की। अनुराग ने कहा कि वह यहां के लोगों और परंपरा से काफी प्रभावित हैं। यहां के मौसम को फिल्म के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण बताते हुए अनुराग ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों प्रियंका चोपड़ा भी फिल्म के दृश्य के लिए यहां आएंगी और जनता से शूटिंग के दौरान सहयोग के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि फिल्मी दृश्यों को फिल्माए जाने के दौरान कई बार छिटपुट बातें हो जाती हैं, लेकिन इससे फिल्म निर्माण पर कोई असर नहीं पड़ता है। उनके साथ गोजमुमो के सह-सचिव विनय तमांग व टाउन कमेटी सचिव नारायण प्रधान मौजूद रहे।

Read latest post filed under TV movie

Post a Comment

We love to hear from you! What's on your mind?

[blogger][facebook]

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.