DARJEELING : क्रांतिकारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय कमेटी की बैठक 25 जून को होने जा रही है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी और अलग राज्य गोरखालैंड के लिए आने वाले दिनों किये जाने वाले आंदोलन को केंद्र में रखकर रणनीति तैयार की जाएगी। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होगी।
क्रामाकपा का गठन वर्ष 1996 में माकपा से टूटकर हुआ था और मुख्य मुद्दा गोरखालैंड का गठन था। इस मांग को लेकर अलग होकर क्रामाकपा ने कई आंदोलन किये और काफी दिनों गोरखा समुदाय को साथ लेकर विरोध-प्रदर्शन कर चुका है। आने वाले दिनों में क्रामाकपा ने स्पष्ट कर दिया है कि वह दिल्ली और कोलकाता में जाकर सेमिनार करके लोगों को अलग राज्य के प्रति आवाज उठाने के लिए एक करेगी, ताकि इस आंदोलन को बल मिल सके। 25 जून को होने वाली बैठक में नई व्यवस्था और पूर्व के दिनों में हुए समझौते को लेकर भी चर्चा होगी और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
क्रामाकपा का गठन वर्ष 1996 में माकपा से टूटकर हुआ था और मुख्य मुद्दा गोरखालैंड का गठन था। इस मांग को लेकर अलग होकर क्रामाकपा ने कई आंदोलन किये और काफी दिनों गोरखा समुदाय को साथ लेकर विरोध-प्रदर्शन कर चुका है। आने वाले दिनों में क्रामाकपा ने स्पष्ट कर दिया है कि वह दिल्ली और कोलकाता में जाकर सेमिनार करके लोगों को अलग राज्य के प्रति आवाज उठाने के लिए एक करेगी, ताकि इस आंदोलन को बल मिल सके। 25 जून को होने वाली बैठक में नई व्यवस्था और पूर्व के दिनों में हुए समझौते को लेकर भी चर्चा होगी और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?