DARJEELING: गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता व कालिम्पोंग के विधायक डॉ. हर्क बहादुर क्षेत्री ने कहा कि गोरामुमो प्रमुख सुभाष घीसिंग के शासन काल में कई घोटाले हुए हैं। इसका साक्ष्य जुटाया जा रहा है। इसके बाद उनके द्वारा किये घोटालों की जांच की मांग विधानसभा में की जाएगी।
मंगलवार को बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सुभाष घीसिंग ने दार्जिलिंग गोरखा पार्वत्य परिषद के शासनकाल के दौरान सरकारी अनुदान व पैसे का जमकर दुरुपयोग किया। इसे हिल्स की जनता भूल नहीं सकती है। इसका जवाब उन्हें देना पड़ेगा। उनके क्रियाकलाप शुरू से ही आम भावना के खिलाफ रहे और यही विषय है कि उनके घोटालों की जांच को लेकर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा विचार कर रहा है। उन्होंने बताया कि 30 जून को होने वाली बैठक में हिल्स के विकास पर चर्चा होगी और विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस बैठक की रिपोर्ट से सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा बैठक में भ्रष्टाचार को दूर करने पर भी आपस में बातचीत की जाएगी।
Courtesy: jagran
मंगलवार को बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सुभाष घीसिंग ने दार्जिलिंग गोरखा पार्वत्य परिषद के शासनकाल के दौरान सरकारी अनुदान व पैसे का जमकर दुरुपयोग किया। इसे हिल्स की जनता भूल नहीं सकती है। इसका जवाब उन्हें देना पड़ेगा। उनके क्रियाकलाप शुरू से ही आम भावना के खिलाफ रहे और यही विषय है कि उनके घोटालों की जांच को लेकर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा विचार कर रहा है। उन्होंने बताया कि 30 जून को होने वाली बैठक में हिल्स के विकास पर चर्चा होगी और विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस बैठक की रिपोर्ट से सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा बैठक में भ्रष्टाचार को दूर करने पर भी आपस में बातचीत की जाएगी।
Courtesy: jagran
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?