हिल्स में उमड़े पर्यटक, व्यवसाय में आया बूम

DARJEELING : हिल्स का मौसम इस समय सुहावना हो गया है। यह भी कह सकते हैं कि अन्य राज्यों में गर्मी और बच्चों की छुट्टियां बचे रहने से लोग इसका फायदा उठाने में लग गए हैं। इसका परिणाम है कि दार्जिलिंग सहित अन्य क्षेत्रों में सैलानियों का हुजूम उमड़ पड़ा है। इसके कारण होटलों में जगह नहीं मिल रही है। अचानक आई पर्यटकों की भीड़ से पर्यटन व्यवसाय में बूम आ गया है और व्यापारी प्रसन्न हैं। उनका कहना है कि यह सिलसिला बना रहे तो आने वाले दिनों यहां का व्यापार काफी बढ़ जाएगा और बेरोजगार युवकों को भी रोजगार मिल पाएगा।
दरअसल, कई दिनों बाद यह स्थिति आई है। पिछले कई दिनों से गोरखालैंड आंदोलन के कारण हिल्स में अघोषित बंदी और आदोलन के कारण दार्जिलिंग व अन्य स्थानों के होटल व्यापारियों की हालत खराब हो गई थी। इसके कारण करोड़ों का व्यापार प्रभावित हुआ और कई विकास कार्य रुके रहे। हालांकि व्यापारियों ने इसकी खिलाफत कभी नहीं की। ऐसे में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद सरकार के बदलने से बड़ा परिवर्तन आया है। यह दीगर है कि चुनाव के दौरान ही यहां सैलानियों की भीड़ लगना शुरू हो गई थी, लेकिन अचानक माहौल बदलने से इसमें तेजी आ गई। वर्तमान में पूरा माहौल ही बदल गया है। हिल्स के पर्यटन स्थलों पर पूरे दिन सैलानियों की भीड़ देखी जा सकती है। होटल व्यापारी भी खातिरदारी में पीछे नहीं हैं। कई तरह की योजना व सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। होटल व्यवसाय से जुड़े राजेश राजा का कहना है कि इस समय हिल्स में देसी-विदेशी पर्यटकों की भीड़ लगी हुई है। यह काफी अच्छा संकेत है और इसके दूरगामी परिणाम होंगे। अभी पूरा सीजन बाकी है और सैलानियों की बढ़ती आमद व्यापारियों के लिए लाभकारी होगी। हालत यह है कि पर्यटकों की भीड़ से सभी पर्यटन स्थलों के आसपास के दुकानदार भी खुश हैं। सभी की दुकानदारी बढ़ गई है और इससे फायदा हो रहा है। ऐसे में सुहावना मौसम सोने पर सुहागा साबित हो रहा है।

-जागरण 
Read latest post filed under regional news

Post a Comment

We love to hear from you! What's on your mind?

[blogger][facebook]

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.