दार्जिलिंग में दुरूस्त होंगी स्वास्थ्य सेवाएं

DARJEELING : सूबे के चिकित्सा निदेशक सुब्रो मणि दत्त चौधरी ने सोमवार को दार्जिलिंग के सदर अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान चिकित्सालय की सेवाओं का उन्होंने जायजा लिया। इस बीच उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया। प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने अधिकारियों से बातचीत के दौरान उनसे चिकित्सालय में मौजूद सेवाओं और सुविधाओं के बाबत जानकारी ली। इसके अलावा सरकार द्वारा दिये जाने वाले बजट और अब तक मिली सुविधाओं, योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप-चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और सरकार की चिकित्सा को लेकर अपनाई जा रही नीति के बारे में बताया। उनके चिकित्सालय पहुंचने से पूरे दिन स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारु करने में अधिकारी लगे रहे। इस बीच काफी देर चली बैठक के बाबत अधिकारी कुछ भी बोलने से कतराते रहे। माना जा रहा है कि चिकित्सा निदेशक यहां के चिकित्सालयों व यहां उपलब्ध सेवाओं के बारे में प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपनी रिपोर्ट देंगे। इसको लेकर अधिकारियों में चर्चा होती रही। गौरतलब है कि सूबे की मुखिया ममता बनर्जी ने पूर्व में ही घोषणा कर दी है कि पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं को उच्च स्तरीय बनाया जाएगा और इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सा निदेशक का दौरा मुख्यमंत्री के पहल को जोड़कर देखा जा रहा है। चाहे जो हो सोमवार को सदर अस्पताल बदला-बदला नजर आया।

Jagaran
Read latest post filed under regional news

Post a Comment

We love to hear from you! What's on your mind?

[blogger][facebook]

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.