KURSEONG : कर्सियांग के टेलीफोन एक्सचेंज में नए एसडीइ की नियुक्ति की मांग को लेकर एक्सचेंज के सभी कर्मचारियों ने लामबंदी शुरू कर दी है। बीते सोमवार से कर्मचारियों का धरना शुरू हो गया है। इस बीच शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन ने नया मोड़ ले लिया है।
संपूर्ण कर्मचारियों के पक्ष में आए टेलीकॉम रिक्रिएशन क्लब के सचिव गोपाल खाती ने बताया कि विगत 1 मई 2010 के दिन इस एक्सचेंज के लिए नए एसडीई की नियुक्ति सिलीगुड़ी से की गई थी, लेकिन अधिकारी महोदय महीने में एक-दो दिन ही दर्शन देते हैं। ऐसे में कार्यालय का कार्य प्रभावित होता है और काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके संदर्भ में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से भी पत्राचार किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी महोदय किसी भी कार्य पर ध्यान नहीं देते हें। हाल ही में इस क्षेत्र में आए भयावह भूस्खलन से कई उपभोक्ताओं के टेलीफोन लाइन कट गए थे। कई क्षेत्रों का एक्सचेंज बैठ गया है। बैट्री बैकअप नहीं दे रहा है। एसडीई से मिलने के लिए जब आते हें तो उनसे मुलाकात नहीं हो पाती है। इसका खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इन कारणों को लेकर अब एसडीई को इस कार्यालय में घुसने नहीं दिया जाएगा। इसके संदर्भ में आगामी सोमवार 27 जून को सिलीगुड़ी महाप्रबंधक से भी मिलने जाएंगे। उन्होंने कहा कि धरना पर बैठने के बावजूद भी जरूरी व आवश्यक लाइनों की देखभाल की जा रही है। जब तक वर्तमान एसडीई को हटाकर दूसरे की नियुक्ति इस कार्यालय में नहीं होगी इसके विरोध में 'वापस जाओ' का नारा जारी रहेगा।
संपूर्ण कर्मचारियों के पक्ष में आए टेलीकॉम रिक्रिएशन क्लब के सचिव गोपाल खाती ने बताया कि विगत 1 मई 2010 के दिन इस एक्सचेंज के लिए नए एसडीई की नियुक्ति सिलीगुड़ी से की गई थी, लेकिन अधिकारी महोदय महीने में एक-दो दिन ही दर्शन देते हैं। ऐसे में कार्यालय का कार्य प्रभावित होता है और काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके संदर्भ में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से भी पत्राचार किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी महोदय किसी भी कार्य पर ध्यान नहीं देते हें। हाल ही में इस क्षेत्र में आए भयावह भूस्खलन से कई उपभोक्ताओं के टेलीफोन लाइन कट गए थे। कई क्षेत्रों का एक्सचेंज बैठ गया है। बैट्री बैकअप नहीं दे रहा है। एसडीई से मिलने के लिए जब आते हें तो उनसे मुलाकात नहीं हो पाती है। इसका खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इन कारणों को लेकर अब एसडीई को इस कार्यालय में घुसने नहीं दिया जाएगा। इसके संदर्भ में आगामी सोमवार 27 जून को सिलीगुड़ी महाप्रबंधक से भी मिलने जाएंगे। उन्होंने कहा कि धरना पर बैठने के बावजूद भी जरूरी व आवश्यक लाइनों की देखभाल की जा रही है। जब तक वर्तमान एसडीई को हटाकर दूसरे की नियुक्ति इस कार्यालय में नहीं होगी इसके विरोध में 'वापस जाओ' का नारा जारी रहेगा।
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?