KURSEONG : केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस में प्रति सिलेंडर 50 रुपये की वृद्धि हाल ही में की गई थी। सरकार के इस घोषणा के बाद लोगों को रियायत दी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी ममता दिखाई। उन्होंने रसोई गैस के मूल्य में प्रति सिलेंडर 16 रुपये कम करने की घोषणा की थी। इसके बाद उपभोक्ताओं ने सोचा कि कम से कम 16 रुपये तो सूबे के मुख्यमंत्री ने उपभोक्ताओं के असुविधा को ध्यान में रखकर घटाया, लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश को ताक पर रख दिया गया है। हालत यह है कि घोषणा के बाद यह मूल्य आज तक लागू नहीं किया गया है।ं कर्सियांगवासी ममता की 'ममता' से वंचित है। वर्तमान में क्षेत्र के उपभोक्ताओं को वैट टैक्स सहित अतिरिक्त 53 रुपये अधिक राशि प्रति सिलेंडर देना पड़ रहा है। पूर्व में 372 रुपये प्रति सिलेंडर देना पड़ता था। अभी 425 रुपये प्रति सिलेंडर देना पड़ रहा है। न जाने मुख्यमंत्री की ममता कर्सियांग वासियों के लिए कब से शुरू होगी। यह फिलहाल सवाल बना हुआ है। इसके बारे में रसोई गैस एजेंसी के मालिक अशोक अग्रवाल से पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी तक हमें इसके संदर्भ में कोई आदेश नहीं मिला है। सर्कुलर मिलते ही नई दर के अनुसार उपभोक्ताओं से प्रति सिलेंडर रुपए लिये जाएंगे।
मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त:
KURSEONG : विगत कई दिनों से इस क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। सड़कों पर लोगों का आवागमन कम हो गया है। इसी बीच लोड शेडिंग से बिजली के जाने व अन्य समस्याओं का क्रम बना हुआ है। टेलीफोन की एसटीडी सेवा तीन दिन से ठप है, हालांकि गुरुवार दोपहर के बाद चालू किया गया। बारिश के कारण नगरपालिका क्षेत्र में छोटे-छोटे भूस्खलन का क्रम लगातार जारी है। इससे अभी तक क्षेत्र में कोई क्षति होने की सूचना नहीं है। इधर, इसी अवधि में कर्सियांग मोटर स्टैंड के सामने रेलवे लाइन के आस-पास रहे छोटे-बड़े गढ्डों के मरम्मत का कार्य भी चल रहा है। रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश के फलस्वरूप सबसे अधिक परेशानी छोटे-छोटे बच्चों को खेलकूद करने में हो रही है।
रेडक्रास सोसायटी की ओर से राहत सामग्री वितरित:
KURSEONG : शहर से चार किलोमीटर दूर सेंट मेरिज क्षेत्र के सिढ़ी गांव में विगत 17 जून को आए भयावह भूस्खलन के चपेट में पड़कर मरने वाले 35 वर्षीय नसीम अख्तर के बड़े भाई नुरूल होडा को भारतीय रेडक्रास सोसायटी, कर्सियांग शाखा की ओर से गुरुवार को राहत सामग्री प्रदान की गई। कर्सियांग महकमा अस्पताल के बहुउद्देशीय सभागार में हुए एक समारोह में स्वर्गीय नसीम अख्तर के आश्रित नुरुल होडा का राहत सामग्री के तहत बर्तन, कंबल, बेड सीट, वस्त्र सहित अन्य घरेलू सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर भारतीय रेडक्रास सोसायटी कर्सियांग शाखा, डिजास्टर मैनेजमेंट कन्वेनर डीके प्रधान, सदस्यों में डीबी गुरुंग, देवराज राई, बुद्ध तमांग, विजय सिंह सिन्चूरी आदि उपस्थित थे। गौरतलब है कि 17 जून को आई भयावह भूस्खलन के चपेट में पड़कर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी। इसमें 35 वर्षीय नसीम अख्तर व उसके तीन बच्चे शामिल थे।
हिंदी भवन निर्माण के लिए होगी पहल:
KURSEONG : शहर के मारवाड़ी पब्लिक लाइब्रेरी में पार्वतीय बिहारी समाज, कर्सियांग की सभा हुई। सभा की अध्यक्षता विजय प्रसाद ने की। हरे राम गुप्त द्वारा संचालित इस सभा में समाज का पुनर्गठन हिमगिरी हिंदी भवन निर्माण संबंधी व सांगठनिक क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया। सभा कि निर्णय के अनुसार यथाशीघ्र समाज का पुनर्गठन कर हिमगिरी हिंदी भवन का निर्माण कार्य के लिए समाज की ओर से पहल आरंभ किया जाएगा। इस भवन निर्माण कार्य हेतु आर्थिक सहयोग के लिए समाज के लोगों के अलावा दार्जिलिंग के सांसद जसवंत सिंह व कर्सियांग के विधायक डा. रोहित शर्मा आदि से भी इसके लिए आग्रह करने का निर्णय सभा में लिया गया। कर्सियांग के होटल मोहपाल में 10 जुलाई को सायं साढ़े छह बजे समाज के पुनर्गठन हेतु अगली सभा आयोजित करने का निर्णय भी सभा में किया गया। सभा में समाज के वरिष्ठ सदस्यों में राम सागर कामती, तपेश्वर प्रसाद, रमेश प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, नंदन प्रसाद, धु्रव प्रसाद, विजय प्रसाद, मुरारी लाल पंचम आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
-जागरण
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?