DARJEELING: क्रांतिकारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता गोविंद क्षेत्री ने दार्जिलिंग गोरखा पार्वत्य परिषद के संचालन समिति पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह समिति पक्षपात करने वाली है। पुरानी व नई संचालन समिति में कोई अंतर नहीं है। प्रदेश सरकार भले ही पहाड़ के लोगों के विकास का दावा करे, लेकिन सच यही है कि यहां की जनता की इसका कोई फायदा नहीं मिल पाएगा।
शुक्रवार को बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा के प्रमुख सुभाष घीसिंग के शासनकाल में जमकर घोटाले हुए थे। विकास कार्यो के लिए मिले अनुदान का दुरुपयोग हुआ था। यही नहीं प्राकृतिक आपदा आइला के आने के बाद पीड़ित लोगों को सहूलियत देने के लिए धन राशि मुहैया कराई गई थी, लेकिन वह पैसे कहां गए, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। नई सरकार ने विकास के लिए पहल की और यह अच्छी बात है, लेकिन दागोपाप की जो संचालन समिति बनाई गई है, उससे विकास की उम्मीद कम ही है। नए बोर्ड में बुद्धिजीवियों को लिया जाना चाहिए ताकि वह विकास का खाका खींच सकें और इससे ही सही मायने में विकास हो पाएगा। यही नहीं गोजमुमो हिल्स को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की बात करती है, लेकिन उनके प्रतिनिधियों की रणनीति भ्रष्टाचार से लोगों को मुक्त नहीं करा पाएगी। उन्होंने सरकार से दागोपाप संचालन समिति में फेरबदल की मांग की है।
Courtesy: jagran
शुक्रवार को बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा के प्रमुख सुभाष घीसिंग के शासनकाल में जमकर घोटाले हुए थे। विकास कार्यो के लिए मिले अनुदान का दुरुपयोग हुआ था। यही नहीं प्राकृतिक आपदा आइला के आने के बाद पीड़ित लोगों को सहूलियत देने के लिए धन राशि मुहैया कराई गई थी, लेकिन वह पैसे कहां गए, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। नई सरकार ने विकास के लिए पहल की और यह अच्छी बात है, लेकिन दागोपाप की जो संचालन समिति बनाई गई है, उससे विकास की उम्मीद कम ही है। नए बोर्ड में बुद्धिजीवियों को लिया जाना चाहिए ताकि वह विकास का खाका खींच सकें और इससे ही सही मायने में विकास हो पाएगा। यही नहीं गोजमुमो हिल्स को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की बात करती है, लेकिन उनके प्रतिनिधियों की रणनीति भ्रष्टाचार से लोगों को मुक्त नहीं करा पाएगी। उन्होंने सरकार से दागोपाप संचालन समिति में फेरबदल की मांग की है।
Courtesy: jagran
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?