KALIMPONG : गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता व कालिम्पोंग के विधायक डॉ. हर्क बहादुर क्षेत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार हिल्स का विकास चाहती है। इसी के तहत इस स्विट्जरलैंड बनाने की कवायद की जा रही है। इसमें लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना और अन्य समस्याओं को दूर करना शामिल है।
शुक्रवार को क्षेत्र के भ्रमण पर निकले डॉ. क्षेत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्वीकार किया कि क्षेत्र में कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है और इसे दूर करने में काफी समय लगेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हिल्स की समस्याओं को लेकर चिंतित है और इसका परिणाम है कि आनन-फानन में सरकार ने कई पैकेज यहां के लोगों की सुविधाओं के लिए घोषित कर दिये। आने वाले दिनों में हिल्स की सूरत बदल जाएगी और कई क्षेत्र विकास के गवाह बनेंगे। उन्होंने क्षेत्र के मोटर स्टैंड, मेन रोड, डीएस गुरुंग मार्ग सहित अन्य स्थानों का भ्रमण किया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए योजना तैयार कर ली गई है और छह महीने के अंदर कार्य शुरू हो जाएगा। प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए डॉ. क्षेत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पहाड़ को लेकर काफी तेजी दिखा रही है और यहां की जनता की जरूरत भी यही है। पेयजल, सड़क, बिजली, पार्किंग, अतिक्रमण आदि समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है और आने वाले दिनों यह लोगों को दिखाई भी देने लगेगा। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी और क्षेत्र के लोगों की सहूलियत के हिसाब से कदम उठाए जाएंगे। भ्रमण के दौरान उन्होंने क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं भी सुनी और इसके निवारण का आश्वासन भी दिया।
jagran
शुक्रवार को क्षेत्र के भ्रमण पर निकले डॉ. क्षेत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्वीकार किया कि क्षेत्र में कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है और इसे दूर करने में काफी समय लगेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हिल्स की समस्याओं को लेकर चिंतित है और इसका परिणाम है कि आनन-फानन में सरकार ने कई पैकेज यहां के लोगों की सुविधाओं के लिए घोषित कर दिये। आने वाले दिनों में हिल्स की सूरत बदल जाएगी और कई क्षेत्र विकास के गवाह बनेंगे। उन्होंने क्षेत्र के मोटर स्टैंड, मेन रोड, डीएस गुरुंग मार्ग सहित अन्य स्थानों का भ्रमण किया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए योजना तैयार कर ली गई है और छह महीने के अंदर कार्य शुरू हो जाएगा। प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए डॉ. क्षेत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पहाड़ को लेकर काफी तेजी दिखा रही है और यहां की जनता की जरूरत भी यही है। पेयजल, सड़क, बिजली, पार्किंग, अतिक्रमण आदि समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है और आने वाले दिनों यह लोगों को दिखाई भी देने लगेगा। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी और क्षेत्र के लोगों की सहूलियत के हिसाब से कदम उठाए जाएंगे। भ्रमण के दौरान उन्होंने क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं भी सुनी और इसके निवारण का आश्वासन भी दिया।
jagran
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?