DARJEELING, जागरण प्रतिनिधि : हिल्स की यातायात अव्यवस्था को दूर करने के लिए सोमवार को स्थानीय डीआरसी गोदाम क्षेत्र से सर्वे कार्य शुरू हुआ। सर्व करने में दिल्ली से आए आर्किटेक्ट अधिकारी पी.आर.मेहता सहित जिलाधिकारी मोहन गांधी, महकमा शासक व गोजमुमो के केंद्रीय महासचिव रोशन गिरि शामिल थे।
इस संबंध में गोजमुमो महासचिव रोशन गिरि ने कहा कि नवगठित व्यवस्था के दौरान हिल्स की सभी समस्याओं का समाधान करने का सरकार ने जो वादा किया था उसी के तहत कर्सियांग व कालिम्पोंग क्षेत्र का सर्वे हुआ सोमवार को दार्जिलिंग हिल्स क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया गया। इन सब की मुख्य वजह यहां की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है। गोजमुमो केंद्रीय महासचिव ने बताया कि दार्जिलिंग हिल्स के लोग कई वर्ष से यातायात समस्या से परेशान हैं। हर रोज इस समस्या से पहाड़वासी जूझते हैं। हिल्स में वाहनों की पार्किग के लिए जगह नहीं है। लोगों को मजबूर होकर लेबुंग कार्टरोड , गोयनका रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग 55 के दोनों किनारों पर वाहन खड़ा करना पड़ता है। यही वजह है कि पहाड़ पर यातायात की समस्या बढ़ी है। इसके समाधान के लिए पिछले कई वर्ष से आल ट्रांसपोर्ट ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को पत्र व्यवहार भी किया पर कोई सुनवाई नहीं हुई। कुछ दिन पूर्व आल ट्रांसपोर्ट ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरुंग से मुलाकात करके सारी स्थितियों से अवगत कराया था। तब गोजमुमो सुप्रीमो ने इस समस्या को दूर करने का वचन दिया था।
(दा.2- दार्जिलिंग शहर में सड़कों पर लगी वाहनों की कतार)।
इस संबंध में गोजमुमो महासचिव रोशन गिरि ने कहा कि नवगठित व्यवस्था के दौरान हिल्स की सभी समस्याओं का समाधान करने का सरकार ने जो वादा किया था उसी के तहत कर्सियांग व कालिम्पोंग क्षेत्र का सर्वे हुआ सोमवार को दार्जिलिंग हिल्स क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया गया। इन सब की मुख्य वजह यहां की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है। गोजमुमो केंद्रीय महासचिव ने बताया कि दार्जिलिंग हिल्स के लोग कई वर्ष से यातायात समस्या से परेशान हैं। हर रोज इस समस्या से पहाड़वासी जूझते हैं। हिल्स में वाहनों की पार्किग के लिए जगह नहीं है। लोगों को मजबूर होकर लेबुंग कार्टरोड , गोयनका रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग 55 के दोनों किनारों पर वाहन खड़ा करना पड़ता है। यही वजह है कि पहाड़ पर यातायात की समस्या बढ़ी है। इसके समाधान के लिए पिछले कई वर्ष से आल ट्रांसपोर्ट ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को पत्र व्यवहार भी किया पर कोई सुनवाई नहीं हुई। कुछ दिन पूर्व आल ट्रांसपोर्ट ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरुंग से मुलाकात करके सारी स्थितियों से अवगत कराया था। तब गोजमुमो सुप्रीमो ने इस समस्या को दूर करने का वचन दिया था।
(दा.2- दार्जिलिंग शहर में सड़कों पर लगी वाहनों की कतार)।
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?