KALIMPONG : गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के महासचिव रोशन गिरि ने कहा कि तेलंगाना राज्य का गठन हुआ तो गोरखालैंड का भी गठन होगा। इससे कोई समझौता नहीं होगा। जिस आधार पर तेलंगाना का गठन होगा, उसी आधार पर गोरखालैंड का गठन कराने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे।
गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के प्रमुख विमल गुरुंग के मंगलवार को कालिम्पोंग पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान रोशन ने कहा कि गोरखालैंड के गठन को लेकर गोजमुमो के आंदोलन पर अनावश्यक टिप्पणी की जा रही है। यह विरोधियों की अपनी राय है कि गोजमुमो अपनी मांग से पीछे हट गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गोजमुमो अपने आंदोलन से पीछे नहीं हटा है और जो लोग ऐसा सोचते हैं, वह गलतफहमी में हैं। अलग राज्य के गोरखालैंड के लिए किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया गया है। इस मुद्दे पर गोजमुमो गंभीर है और इसके लिए नेता रणनीति बना रहे हैं। इस बीच मोर्चा प्रमुख के यहां आने के बाबत उन्होंने बताया कि वह तीन दिनों तक रहेंगे। क्षेत्र में आने के बाबत मोर्चा के केंद्रीय महासचिव रोशन गिरि ने बताया कि विमल गुरुंग सांगठनिक कार्यो से आए हैं और यहां वह कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। दूसरी ओर, मोर्चा प्रमुख विमल ने मीडिया से मुलाकात नहीं की। सूत्रों के अनुसार विमल गुरुंग यहां संगठन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से एक-एक करके मुलाकात करेंगे और नई व्यवस्था के बाबत बात करेंगे। माना जा रहा है कि शीघ्र होने वाले त्रिपक्षीय वार्ता को लेकर विमल गुरुंग पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे और विभिन्न मुद्दों पर उनकी राय जानेंगे।
-जागरण
गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के प्रमुख विमल गुरुंग के मंगलवार को कालिम्पोंग पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान रोशन ने कहा कि गोरखालैंड के गठन को लेकर गोजमुमो के आंदोलन पर अनावश्यक टिप्पणी की जा रही है। यह विरोधियों की अपनी राय है कि गोजमुमो अपनी मांग से पीछे हट गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गोजमुमो अपने आंदोलन से पीछे नहीं हटा है और जो लोग ऐसा सोचते हैं, वह गलतफहमी में हैं। अलग राज्य के गोरखालैंड के लिए किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया गया है। इस मुद्दे पर गोजमुमो गंभीर है और इसके लिए नेता रणनीति बना रहे हैं। इस बीच मोर्चा प्रमुख के यहां आने के बाबत उन्होंने बताया कि वह तीन दिनों तक रहेंगे। क्षेत्र में आने के बाबत मोर्चा के केंद्रीय महासचिव रोशन गिरि ने बताया कि विमल गुरुंग सांगठनिक कार्यो से आए हैं और यहां वह कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। दूसरी ओर, मोर्चा प्रमुख विमल ने मीडिया से मुलाकात नहीं की। सूत्रों के अनुसार विमल गुरुंग यहां संगठन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से एक-एक करके मुलाकात करेंगे और नई व्यवस्था के बाबत बात करेंगे। माना जा रहा है कि शीघ्र होने वाले त्रिपक्षीय वार्ता को लेकर विमल गुरुंग पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे और विभिन्न मुद्दों पर उनकी राय जानेंगे।
-जागरण
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?