Kurseong Himali Boarding School News>मोबाइल फोन बनेगा क्लासरूम में मददगार

KURSEONG : कर्सियांग के हिमाली बोर्डिग स्कूल ने एक आधुनिक व्यवस्था अपनाकर शिक्षण को काफी प्रभावी बना दिया है। अहमदाबाद की संस्था एजुकेशन इनिशेटिव्स की सहायता से स्कूल में डीटेल्ड एसेसमेंट की सेवा शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत मोबाइल फोन के उपयोग से शिक्षक व छात्र प्रश्नोत्तर जैसे तमाम शैक्षिक काम कर सकते हैं। एजुकेशन इनिशेटिव्स के प्रोजेक्ट हेड विनय चौसलकर के अनुसार इस व्यवस्था का उपयोग करके टेस्ट लेने व रिजल्ट घोषित करने जैसे तमाम काम आसानी से किए जा सकेंगे। इसमें 40 मोबाइल फोनों की एक किट होगी। जिसमें ब्लूटूथ के माध्यम से शिक्षक एक-दूसरे से जुडे़ रहेंगे। टेस्ट के दौरान बच्चों को इआई सिस्टम से उत्पादित टेस्ट पेपर दिया जाएगा। जिसके वैकल्पिक उत्तर बच्चे मोबाइल फोन से दे सकते हैं। सभी उत्तर इआई सर्वर में दर्ज हो जाएंगे। जहां पर शिक्षक उत्तर पत्रों का विश्लेषण व मूल्यांकन करके काफी तेजी से परिणाम से घोषित कर सकेंगे। स्कूल की ओर से महेश क्षेत्री ने इस व्यवस्था पर काफी हर्ष व्यक्त किया।
Read latest post filed under technology

Post a Comment

We love to hear from you! What's on your mind?

[blogger][facebook]

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.