Kurseong News>डीएम ने किया भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण

" शिविर में आश्रय लेकर रहने वाले परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था शीघ्र "
KURSEONG/Jul 29/ निज संवाददाता : जिलाधिकारी एमके गांधी ने शुक्रवार को यहां के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र लोवर गिद्ध सहित अन्य क्षेत्र का निरीक्षण किया। उनके साथ दागोपाप के प्रशासक अनिल वर्मा, कर्सियांग के विधायक डा. रोहित शर्मा, कर्सियांग महकमा शासक सुदने छिरिंग भोटिया व कर्सियांग प्रखंड विकास अधिकारी भाष्कर मोक्तान भी थे। गोजमुमो की ओर से केंद्रीय कमेटी सदस्य अनित थापा व युवा मोर्चा कर्सियांग महकमा कमेटी सचिव समीरदीप ब्लोन भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि विगत वर्ष लोबर गिद्ध पहाड़ क्षेत्र में कुल 40 मकान भूस्खलन से प्रभावित व क्षतिग्रस्त हुए थे। कर्सियांग के विधायक डा.रोहित शर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र के भूस्खलन से पीड़ित परिवारों में हाल ही पुनर्वास व्यवस्था के जरिए कुल 11 परिवारों को 5 डिसमिल प्रति परिवार जमीन प्रदान की गई। शिविर में आश्रय लेकर रहने वाले अन्य सभी परिवारों को भी दो-चार दिन में पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी। डा. शर्मा ने कहा कि आगामी छह अगस्त को होने वाले दागोपाप की सभा में वह इस मुद्दे को उठाएंगे। इस अवधि में राष्ट्रीय राजमार्ग के पहुंचे अधिकारियों ने बरसात कम होते ही गिद्ध पहाड़ में घैयाबारी निकलने वाली मार्ग व वर्तमान में लाइफ लाइन के रुप में रहे रोहिणी मार्ग की मरम्मत करने का आश्वासन भी दिया।
ज्ञात हो कि कर्सियांग से सिलीगुड़ी जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग के रुप में वाया गिद्ध पहाड़ से घैयाबारी होकर व रोहिणी होकर जाया जा सकता है। परंतु वर्तमान में दोनों मार्ग की अवस्था बदतर हो गया है। कारण विगत वर्ष 16 जून 2010 को चौदह माइल क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-55 में भयावह भूस्खलन आने से यह मार्ग बंद है। फलस्वरूप रोहिणी मार्ग से मालवाह वाहनों सहित अन्य वाहनों का आवागमन खूब होता है। गिद्ध पहाड़ से घैयाबारी होकर सिलीगुड़ी आवागमन के लिए भी कुछ हद तक इस मार्ग का प्रयोग किया जाता है।
~जागरण 
Read latest post filed under regional news

Post a Comment

We love to hear from you! What's on your mind?

[blogger][facebook]

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.