Kurseong News/Mirik News>>शहीद दिवस की तैयारी शुरु

KURSEONG: गोजमुमो कर्सियांग महकमा कमेटी के आयोजन में स्थानीय पार्टी कार्यालय में सभा हुई। रोहित स्यांगबो की अध्यक्षता में संपन्न सभा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 27 जुलाई को शहीद दिवस समारोह मनाने का निर्णय लिया गया। सभा में गठित शहीद दिवस समारोह कमेटी में मुख्य संयोजक कृष्ण लिम्बू व किशोर थापा का चयन किया गया। कार्यक्रम का संयोजक रोहित स्यांगबो, बी.के थामी व प्रीतम क्षेत्री को मनोनीत किया गया। सभा के निर्णय के अनुसार शहीद दिवस के अवसर पर गोजमुमो महकमा कमेटी व युवा मोर्चा के आयोजन में रक्तदान शिविर संपन्न किया जाएगा। शहीद दिवस के दिन गोरखालैंड आंदोलन में शहीद हुए वीर-वीरांगनाओं को श्रद्धा सुमन अर्पित की जाएगी।

MIRIK: संवाद सूत्र: मिरिक में अलग ढंग से शहीद दिवस मनाने के लिए गोजमुमो की स्थानीय इकाई तत्पर है। रविवार से ही मिरिक झील परिसर में स्थित शहीद वेदी व परिसर की साफ-सफाई का कार्य शुरु हो गया। सफाई अभियान को गैरसरकारी संस्था सचेत मंच ने अंजाम दिया था। गोरखालैंड टेरीटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) में हस्ताक्षर के बाद गोजमुमो ने विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नए ढंग से शहीद दिवस मनाने का निर्णय लिया है।
ज्ञात हो कि वर्ष 1986 में गोरखालैंड के लिए हुए प्रथम आंदोलन के समय मिरिक से 9 लोग और सौरेनी क्षेत्र से 5 लोग शहीद हुए थे। उनकी स्मृति में प्रत्येक गांव में शहीद बेदी का निर्माण कर हर वर्ष 27 जुलाई को शहीद दिवस मनाया जाता है।

बारिश से जनजीवन प्रभावित

MIRIK, संवाद सूत्र: लगातार हो रही बारिश के कारण मिरिक क्षेत्र का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। बारिश के कारण क्षेत्र के कतिपय स्थानों पर भूधंसान होने की सूचना मिली है। यद्यपि कहीं से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। इधर, मानसून के कारण पर्यटन केंद्र में सैलानियों की संख्या भी काफी बढ़ी है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के कारण लोग चिंतित हैं। क्षेत्र के अधिकांश गांव पहाड़ के नीचे होने के कारण लोगों में भूस्खलन का भय रहता है। ज्ञात हो कि कुछ वर्ष पूर्व भूस्खलन से घैयाबारी चाय बागान क्षेत्र में 24 लोगों की जान चली गई थी। जिससे लोग अभी भी भयभीत रहते हैं।
(फोटो मिरिक -2- मिरिक में बारिश के कारण छाते का सहारा लिए लोग।)

 

Read latest post filed under regional news

Post a Comment

We love to hear from you! What's on your mind?

[blogger][facebook]

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.