Mirik News- पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त/सड़कों की स्थिति चिंतनीय

MIRIK 30 JULY: मिरिक से सब्जी लेकर सिलीगुड़ी की ओर जा रहे एक पिकअप डब्ल्यूबी- 73बी-9513 शनिवार की सुबह साढे़ छह बजे गांव में दुर्घटना हो गई। नियंत्रण होकर उक्त गाड़ी सड़क से 50 फीट नीचे पलट गया। लेकिन घटना में चालक को सामान्य चोटें लगने की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी है। पुलिस गाड़ी को अपने कब्जे ले ले लिया है।



शहीद दिवस पर वृक्षारोपण

MIRIK: खंड विकास क्षेत्र के घेयाबारी चाय बगान के समझौता और चिरंजीवी स्वनिर्भर दल ने शहीद दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया। राजेश प्रधान व ऋचा सुब्बा के नेतृत्व में संपन्न वृक्षारोपण कार्यक्रम में एसएचजी के सदस्यों ने विभिन्न प्रजाति के पौधे खाली स्थानों तथा भूस्खलन प्रभावित स्थानों पर लगाए।



सड़कों की स्थिति चिंतनीय

MIRIK: सत्तर के दशक में मिरिक पर्यटन केंद्र के प्रमुख आकर्षण मिरिक झील के चहुंओर बनी सड़क की स्थिति अत्यन्त सोचनीय हो गई है। इसकी मरम्मत और सड़क की सफाई के लिए सचेत मंच ने श्रमदान करने की जानकारी दी है। मंच के अध्यक्ष रंजीत रसाइली ने बताया कि अगर विभाग खर्च नहीं उपलब्ध कराएगा तो मंच आंदोलन करेंगे। उनके मुताबिक झील परिसर के सड़क के किनारे सोचनीय अवस्था के बारे में विभाग को बार-बार जानकारी देने के बावजूद भी कोई ठोस पहल नहीं की गई।


विधायक से क्षेत्र का दौरा करने की अपील
MIRIK : गोरखा जनमुक्ति युवा मोर्चा ब्लाक कमेटी ने मिरिक क्षेत्र को महकमा का दर्जा देने का मात्र किया है। शनिवार को कमेटी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष योगेश गोरने ने की। बैठक में वक्ताओं ने मिरिक क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए कर्सियांग क्षेत्र के विधायक डा. रोहित शर्मा से इस क्षेत्र का दौरा करने की अपील की। बैठक में मिरिक में विकासमूलक कार्य योजना के लिए गोजमुमो केंद्रीय समिति अध्यक्ष विमल गुरुंग द्वारा यहां आने की बात कहे जाने का स्वागत किया गया। वक्ताओं ने गोरखालैंड टेरीटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा पहाड़ डुवार्स क्षेत्र में सर्वांगीण विकास होने का दावा किया। सभा को युवा मोर्चा नेता योगेश गोले, निर्मल प्रधान, अर्पण राई ने संबोधित किया। उक्त आशय की जानकारी राम चंद्र राई ने दिया है।
 ~जागरण
Read latest post filed under regional news

Post a Comment

We love to hear from you! What's on your mind?

[blogger][facebook]

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.