SILIGURI,JULY 31 : बांग्ला व बांग्ला भाषा बचाओ कमेटी की तरफ से शनिवार को जीटीए समझौते को रद करने की मांग को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहर के बाघाजतिन पार्क में दोपहर 12 बजे जनसभा करने के बाद एक बजे जुलूस का आयोजन किया गया। जुलूस में जयगांव, माल, वीरपाड़ा, फालाकाटा, पुंडीबाड़ी कूचबिहार, कामाख्यागुड़ी से काफी संख्या में समर्थकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के आखिर में गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग के पुतला दहन के अलावा जीटीए समझौते की प्रति भी जलाई गई। यह जानकारी देते हुए कमेटी के अध्यक्ष डा. मुकुंद मजूमदार ने बताया कि जीटीए का गठन गोरखालैंड राज्य की स्थापना की दिशा में पहला कदम है। इसलिए हम बंगाल के विभाजन को नहीं मानेंगे। उन्होंने राज्य सरकार पर उत्तर बंगाल की जनता से सलाह लिए बिना समझौते करने की आलोचना की। साथ ही समझौते को रद करने की मांग की।
~जागरण
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?