kalimpong, Apr 29, संवाद सूत्र : क्षेत्र के अभिभावक मंच की ओर से दार्जिलिंग गोरखा पार्वत्य परिषद (दागोपाप) प्रशासक अनिल वर्मा को मिड डे मील में अनियमितता बरते जाने को लेकर शिकायती पत्र भेजा है। इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है और अन्य समस्याओं से भी दागोपाप प्रशासक को अवगत कराया गया है।
यह जानकारी गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंच के अध्यक्ष कर्नल डी के प्रधान व सलाहकार तारा सुंदास ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने कहा कि हर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक पाठशाला को पांच दिन तक बच्चों को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है। इसके तहत मिड डे मील की सही व्यवस्था पहाड़ के विभिन्न स्थानों पर नहीं है। यह अनियमितता की श्रेणी में आता है। इसके अलावा मंच ने मिड डे मील बनाने वालों की संख्या में वृद्धि की भी जरूरत है, ताकि व्यवस्था सुचारू ढंग से चल सके। इसके अलावा सरकार की ओर से स्कूल के बच्चों को मुफ्त में किताब और यूनिफार्म की व्यवस्था की गई है। इस बाबत मंच ने मांग की है कि इसका वितरण सत्र शुरू होने के पूर्व किया जाए। यह भी मांग की गई है कि सभी स्थानों पर एक व्यवस्था लागू की जाए। उन्होंने अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों को स्टाइपेंड के रूप में मिलने वाली राशि के भी वितरण में लापरवाही का आरोप लगाया। बीते दो वर्षो में जो भी रुपए इस मद में मिले हैं, उसका सद्पयोग नहीं किया गया है और लगातार हीलाहवाली बरती जा रही है। इसके अलावा दागोपाप के अंशकालिक अध्यापकों का वर्ष में 45 दिन का वेतन काटा जाता है। यह सरासर अन्याय है और इसका असर है कि वह आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। इसका संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर मंच आगे की रणनीति पर विचार करेगा।
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?