घीसिंग को गिरफ्तार करे प्रशासन : राई
Darjeeling,23 May : प्रशासन गोरामुमो के सुप्रीमो को शीघ्र गिरफ्तार करे। यह मांग भारतीय गोरखा भूतपूंर्व सैनिक मोर्चा के महासचिव पूर्व कैप्टन शिवकुमार राई ने सोमवार को यहां कही। उन्होंने कहा कि 15 मई की रात सोनादा क्षेत्र में गोरामुमो समर्थकों ने गोजमुमो समर्थक रबिन राई सहित अन्य लोगों पर प्राणघातक हमला कर जख्मी कर दिया था। शिवकुमार राई ने हमले में गोरामुमो सुप्रीमो सुभाष घीसिंग का हाथ होने की बात कहते हुए उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में 9 अप्रैल को पूर्व सैनिक मोर्चा की शांति रैली पर हुए लाठीचार्ज की घटना की जांच के लिए वन मैन आयोग का गठन हुआ था मगर उक्त घटना के इतने वर्ष बाद भी अभी तक जांच रिपोर्ट का खुलासा नहीं किया गया। इसी के विरोध स्वरूप भारतीय गोरखा भूतपूर्व सैनिक मोर्चा की ओर से सोमवार को हिल्स के विभिन्न स्थानों पर रैली निकाल कर विरोध व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन से कोई जवाब नहीं मिलने के कारण कुछ समय पूर्व ही कोलकाता हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की गई है। उन्होंने कहा कि इसी वर्ष 8 फरवरी को गोजमुमो के डुवार्स चलो अभियान के दौरान पुलिस ने गोली चलाकर तीन गोजमुमो समर्थकों की हत्या कर दी इसके साथ ही 15 मई को सोनादा क्षेत्र में गोजमुमो समर्थक रबिन राई की गोरामुमो समर्थकों ने हत्या कर दी इन सभी घटनाओं की जांच कराने की मांग को लेकर हिल्स में सोमवार को विशाल रैली निकाली गई।
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?