रोजगार में सहायक गेंदा की खेती/परिवर्तन से परिणाम सकारात्मक होने की उम्मीद


Mirik, संवाद सूत्र: मिरिक क्षेत्र में गेंदा फूल की व्यापक रूप से खेती कर फूल किसानों को रोजगार के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखकर स्थानीय छोग्याल फ्लोरीकल्चर नर्सरी ने दस रंगबिरंगी हाइब्रिड गेंदाफूल उत्पादन करने की योजना बनाई है। मंगलवार को यह जानकारी नर्सरी के प्रमुख नामगेल पारव्रीन ने देते हुए बताया कि क्षेत्र की जलवायु व माटी की गुणवत्ता फूल की खेती के लिए उपयुक्त है। इस बार हाइब्रिड गेंदा फूल का उत्पादन को व्यापकता दी जाएगी। उन्होंने एक डाली में एक सौ से एक सौ पचास गेंदाफूल खिलने की क्षमता हाइब्रिड ने रखने की जानकारी देते हुए कहा कि इससे यहां के फूल किसानों को उत्साह व रोजगार प्राप्त होगा। पहाड़ से लुप्त हो रहे गेंदा फूल के अस्तित्व को बचाने की कवायद शुरू करने छोग्येल फ्लोरीकल्चर नर्सरी ने गेंदा फूल की खेती के साथ में 60 दिन में तैयार होने वाले विभिन्न प्रजाति की सब्जियों की खेती के लिए इच्छुक किसानों को तालीम की व्यवस्था करने की जानकारी दी। पिछले 25 वर्ष से फूल व्यवसाय से जुड़े नामगेल पारव्रीन भी फूल की खेती के अनुभवी हैं। जिन्होंने अब मिरिक क्षेत्र को गेंदा फूल का विस्तार कर नयी पहचान दिलाने का लक्ष्य रखा है।
मिरिक 2- गेंदाफूल की खेती की जानकारी देते नामग्येल।

परिवर्तन से परिणाम सकारात्मक होने की उम्मीद

Mirik, संवाद सूत्र: दार्जिलिंग पहाड़ के साथ ही पश्चिम बंगाल राज्य में हुए राजनीतिक परिवर्तन का भविष्य में सकारात्मक परिणाम होने की उम्मीद भूतपूर्व पार्षद एबी थापा ने व्यक्त की है। उन्होंने यह बातें मंगलवार को यहां कही। उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग, कर्सियांग, कालिम्पोंग व कालचीनी क्षेत्र से चार विधायकों से विधानसभा के पहले सत्र से ही पृथक गोरखालैंड की मांग की आवाज बुलंद करने की उम्मीद जताई है। हालांकि, थापा समाजसेवा करके अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने बंगाल की नई सरकार से गोरखालैंड के लिए कुछ अच्छी उम्मीदें व्यक्त कीं। उन्होंने 22 वर्ष तक सैन्य जीवन व्यतीत किया तथा मिरिक क्षेत्र के फुवागड़ी हाईस्कूल को वर्ष 81 में सरकारी मान्यता प्रदान कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वर्ष 80 में पृथक गोरखालैंड के लिए ईमानदारी से आंदोलन किया। एबी थापा बंगाल के नये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार को बधाई तथा शुभकामना व्यक्त की। उन्होंने नई सरकार से गोरखालैंड के संबंध में सकारात्मक पहल करने की जरूरत पर जोर दिया।
फोटो-मिरिक : पत्रकारों से बात करते पूर्व पार्षद एबी थापा।
Read latest post filed under regional news

Post a Comment

We love to hear from you! What's on your mind?

[blogger][facebook]

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.