Darjeeling, जागरण प्रतिनिधि : गोरखालीग के पूर्व अध्यक्ष मदन तमांग हत्याकांड मामले को लेकर गोरखालीग इस माह के अंत में राज्य व केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए तेज गति से कार्यक्रम करने जा रही है। यह जानकारी गोरखालीग केंद्रीय कार्यालय के सूत्रों ने दी। सूत्रों के मुताबिक मदन तमांग के हत्याकांड के आरोपियों को शीघ्र पकड़ने व सजा दिलाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने का कार्यक्रम तैयार करेगी।
पिछले वर्ष 21 मई को गोरखालीग पार्टी की जनसभा स्थानीय क्लब स्टैंड के समक्ष होना तय हुई थी। मगर सभा होने के पहले ही गोरखालीग अध्यक्ष मदन तमांग पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। हत्या हुए एक वर्ष बीत जाने के बाद अभी तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया। हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से गोरखालीग ने भावी कार्यक्रम तैयार किया है। इस माह गोरखालीग प्रतिनिधि मंडल कोलकोता व दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्रियों से भेंट वार्ता करके हत्यारों को सजा दिलाने की गुहार लगाएगी।
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?