Darjeeling,May24 : हरियाणा गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की मंगलवार को बैठक हुई। जिसमें गोजमुमो का शाखा विस्तार करते हुए रिवारी शाखा का गठन किया है। जिसमें संयोजक पूर्ण बहादुर तमांग को बनाया गया है। जब कि कृष्णा भुजेल को मुख्य सलाहकार तथा सचिन व भानु को सलाहकार बनाया गया। कमेटी की कार्यकारिणी के लिए छह सदस्यों का चयन किया गया है। जिसमें सूरज राई, अजय खवास, परवाजवाल छेत्री, राजेश क्षेत्री, योगेश क्षेत्री, योगेश तमांग, साची राई व कैलाश भुजेल। मुख्य कमेटी अगले माह होने वाली बैठक में गठित की जाएगी। बैठक में काफी संख्या में गोजमुमो समर्थक मौजूद थे। बैठक में रबिन राई की हत्या पर शोक व्यक्त किया गया। बैठक में ही बंगाल विधानसभा चुनाव में गोजमुमो के चार विधायक चुने जाने पर सुप्रीमो विमल गुरुंग को बधाई दी। वक्ताओं ने कहा गोरखाओं के हित में गोजमुमो सुप्रीमो गोरखाओं की मुख्य मांग गोरखालैंड राज्य बनाने के लिए गांधीवादी सिद्वांत पर अहिंसात्मक तरीके जो लड़ाई लड़ रहे हैं उसमें सभी गोजमुमो समर्थकों ने पूर्ण सहयोग देने का वचन दिया।
उन्होंने कहा कि हमने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे राजनीतिक कार्य करें न कि असामाजिक कार्य। वर्तमान समय पहाड़ पर शांति स्थापित करने का उचित समय है। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा सदा से अहिंसक आंदोलन करते आ रहा है और हम पार्टी को यही सुझाव देंगे कि वह इसे कायम रखें। हम उनलोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं जो गलत कार्य किए हों, लेकिन इसका भी हमें ध्यान रखना चाहिए कि हमें सिर्फ दोषियों को दंडित करना है, न कि उनके परिवारवालों व परिजनों को। हमें गांधी जी के मुताबिक शांतिपूर्ण एवं निर्भय होकर आंदोलन करना चाहिए। हमारा उद्देश्य लोगों को प्रताड़ित कर नहीं बल्कि प्रेमपूर्वक लोगों से गोजमुमो से जुड़ने का आह्वान करना चाहिए। साथ ही हम युवाओं से नई राजनीतिक परिकल्पनाएं बनाने का आह्वान करते हैं। लड़ाई एवं हिंसा जैसे पुराने राजनीतिक तरीकों को त्याग कर नए परिकल्पनाओं का इजाद करें। सभा को रवि दियालि, गोजमुमो हरियाणा के सचिव ने संबोधित किया। इस अवसर पर उपसभापति रिकाश घटराज, चंद्र रामूदामू, जीवन प्रधान समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद थे।
विमल गुरूंग आज जीपीटीओ के साथ बैठक करेंगे
Darjeeling,May 24, जागरण प्रतिनिधि : गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो विमल गुरुंग बुधवार को गोरखा प्राइमरी टीचर्स आर्गनाइजेशन के साथ यहां बैठक करेंगे। यह जानकारी ंिवशेष सूत्रों ने दी। विगत कुछ दिन से गोरखा प्राइमरी टीचर्स आर्गनाइजेशन की ओर से परिषद अन्तर्गत प्राइमरी स्कूलों में एक वर्ष बीत जाने के बावजूद अभी तक विद्यार्थियों को टेस्ट बुक तक प्रदान नहीं करने, स्कूल भवनों की जर्जर स्थिति को देखते हुए परिषद प्रशासक व शिक्षा सचिव को आगाह करने पर भी कोई पहल नहीं होने पर आर्गनाइजेशन की ओर से शिक्षा सचिव कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही शैक्षिक संस्थानों को बंद कराया जा चुका है। इसके बावजूद परिषद प्रशासक व शिक्षा सचिव की ओर से कोई पहल नहीं किए जाने पर निराश आर्गनाइजेशन ने भावी रणनीति तैयार की थी, मगर विगत दिवस सोमवार को परिषद प्रशासक व गोजमुमो प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक में संतुष्ट नहीं होने के संकेत मिले हैं। उधर, गोरखा प्राइमरी टीचर्स आर्गनाइजेशन ने पहले ही कार्यक्रम कर चुका है। इन सारे विषयों को लेकर बुधवार को गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरूंग व आर्गनाइजेशन के बीच बैठक होने जा रही है। जिसमें भावी रणनीति पर स्वीकृति की मोहर लग सकती है।
पैरा टीचर्स की नियुक्ति के लिए ज्ञापन सौंपा
Kalimpong,May 24, संवाद सूत्र: महकमा कालिम्पोंग आंचलिक कमेटी के सचिव तारा सुंदास ने मंगलवार को महकमा शासक को क्षेत्र में पैरा टीचर्स की नियुक्ति से संबंधित ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने राज्य व केंद्र की नीति के तहत कालिम्पोंग महकमा में आईसीडीएस केंद्र खोलने हेतु 10 अगस्त 2010 तक फार्म भरने की तिथि थी। उस रिक्त पद के लिए अनेक बेरोजगार युवतियों ने फार्म भरे मगर अभी तक रिक्त पदों पर कोई नियुक्ति नहीं हुई। तारा सुंदास ने इसी तरफ विशेष रूप से ध्यान आकृष्ट कराया है। तारा सुंदास ने उक्त पदों के संबंध में विस्तृत जानकारी ज्ञापन के माध्यम से मांगी है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि पश्चिम बंगाल सरकार के नगर उन्नयन विभाग ने पत्र संख्या 426-एमके-सी-10-35.35-2007 जारी किया था। जिसके अनुरूप नगरपालिका क्षेत्र में पैरा शिक्षक की नियुक्ति करने का प्रावधान था। पर उस आदेश के ठीक विपरीत जो आदेश एक फरवरी 2009 को लागू होना था वह अभी तक लागू नहीं किया गया। जिससे नगरपालिका क्षेत्र के युवाओं को काम देने हेतु जल्द महकमा के नगरपालिका क्षेत्र में पैरा टीचर्स की नियुक्ति की मांग ज्ञापन में की गई है।
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?