DARJEELING: भगवान भास्कर के तेवर देखकर लोगों ने पहाड़ का रुख करना शुरू कर दिया है। खुशगवार मौसम का आनंद लेने के लिए पर्यटक अपने परिवार के साथ आ रहे हैं। इस समय दार्जिलिंग में देसी-विदेशी पर्यटकों की काफी भीड़ लगी हुई है और इससे स्थानीय होटल मालिकों व अन्य व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं।
पूर्व में हुए आंदोलन के कारण हिल्स में पर्यटकों की आमद काफी कम हो गई थी। हिल्स के दार्जिलिंग, कर्सियांग, कालिम्पोंग व अन्य क्षेत्रों में पर्यटक की संख्या नाम मात्र रह गई थी। इसके कारण यहां के होटल, ट्रवेल, विभिन्न चीजों के दुकानदारों का काफी नुकसान हो रहा था। यह सीजन सैलानियों के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जाता है और गर्मी के कारण लोगों की काफी भीड़ होती है। हर वर्ष इस सीजन में काफी पर्यटक आते हैं। दार्जिलिंग का ज्यादातर व्यापार पर्यटन पर ही आधारित है और इससे लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी होती है। ऐसे में अचानक पर्यटकों की भीड़ देखकर व्यापारियों का खुश होना स्वाभाविक है। इस समय दार्जिलिंग में विदेशी सैलानियों के साथ भारत के विभिन्न स्थानों आए लोगों की अच्छी भीड़ है। यहां के पर्यटन स्थल पर्यटकों से पटे हुए हैं। यहां के रक गार्डेन, गंगा माया पार्क, टाईगर हिल सहित अन्य स्थानों पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। इसके कारण होटल मालिकों, किराए पर वाहन चलाने वालों की चांदी हो गई है। गाड़ी चालक सचिन तमांग का कहना है कि आंदोलन के कारण सैलानी नहीं आ रहे थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से हिल्स के शांत रहने के कारण पर्यटकों का रुझान हिल्स के प्रति फिर बढ़ गया है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ गोजमुमो की वार्ता के बाद से माहौल में काफी सुधार हुआ है। आने वाले दिनों में भीड़ में बढ़ोत्तरी हुई तो इसके सार्थक नतीजे होंगे।
पूर्व में हुए आंदोलन के कारण हिल्स में पर्यटकों की आमद काफी कम हो गई थी। हिल्स के दार्जिलिंग, कर्सियांग, कालिम्पोंग व अन्य क्षेत्रों में पर्यटक की संख्या नाम मात्र रह गई थी। इसके कारण यहां के होटल, ट्रवेल, विभिन्न चीजों के दुकानदारों का काफी नुकसान हो रहा था। यह सीजन सैलानियों के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जाता है और गर्मी के कारण लोगों की काफी भीड़ होती है। हर वर्ष इस सीजन में काफी पर्यटक आते हैं। दार्जिलिंग का ज्यादातर व्यापार पर्यटन पर ही आधारित है और इससे लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी होती है। ऐसे में अचानक पर्यटकों की भीड़ देखकर व्यापारियों का खुश होना स्वाभाविक है। इस समय दार्जिलिंग में विदेशी सैलानियों के साथ भारत के विभिन्न स्थानों आए लोगों की अच्छी भीड़ है। यहां के पर्यटन स्थल पर्यटकों से पटे हुए हैं। यहां के रक गार्डेन, गंगा माया पार्क, टाईगर हिल सहित अन्य स्थानों पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। इसके कारण होटल मालिकों, किराए पर वाहन चलाने वालों की चांदी हो गई है। गाड़ी चालक सचिन तमांग का कहना है कि आंदोलन के कारण सैलानी नहीं आ रहे थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से हिल्स के शांत रहने के कारण पर्यटकों का रुझान हिल्स के प्रति फिर बढ़ गया है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ गोजमुमो की वार्ता के बाद से माहौल में काफी सुधार हुआ है। आने वाले दिनों में भीड़ में बढ़ोत्तरी हुई तो इसके सार्थक नतीजे होंगे।
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?