Kurseong,May 04, निज संवाददाता : शहर से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर सोनादा स्थित मुंडाहट्टा सार्वजनिक भवन में गोरामुमो की सभा को संबोधित करते हुए सोनादा अंचल के मुख्य प्रभारी कल्याण लामा ने कहा कि गोरखालैंड के दरवाजे की ताले को खोलने की चाबी छठी अनुसूची का मांग है। यही वजह है कि इसको लेकर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा जोर दे रहा है।
उन्होंने कहा कि गोरखालैंड की शब्द रचना गोरामुमो प्रमुख सुभाष घीसिंग ने की है। इस समय कुछ एक पार्टी वाले गोरखालैंड के मुद्दे को चोरी करके गोरखाओं की भावना से खेल रहे हैं और इस विषय पर लोगों का ध्यान भटका रहे हैं। इसके कारण गोरखालैंड जैसा पवित्र शब्द बदनाम हो रहा है। उन्होंने कहा कि छठी अनुसूची गोरखाओं का विभाजन नहीं, बल्कि उन्हें एक सूत्र में बांधने का कार्य करेगी। सभा की अध्यक्षता निमा लामा बल ने की। सभा को प्रदीप प्रधान, सुरेन राई, उत्तम क्षेत्री, सुमन तामंग, रोशन तामंग, बी.के गुरुंग, सन्नी तामंग ने भी संबोधित किया।
Post a Comment