गोजमुमो नहीं चाहता पहाड़ का विकास : समन पाठक


KALIMPONG : माकपा सांसद समन पाठक ने कहा कि गोरखा जनमुक्ति मोर्चा पहाड़ का विकास नहीं चाहता है। इसका परिणाम है कि आज तक इस दल ने सिर्फ झूठे आंदोलन ही किए हैं और गोरखा समुदाय को हमेशा धोखे में रखा है। माकपा ने हिल्स के विकास के लिए कई पैकेज तैयार किये थे, लेकिन इनका दुष्प्रचार किया गया।
विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद कालिम्पोंग आए माकपा सांसद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पहाड़ के विकास के लिए कई दल रोड़े हैं। जब तक यह दल यहां सक्रिय रहेंगे, यहां का विकास नहीं हो पाएगा। वाम मोर्चा सरकार ने यहां का हमेशा भला चाहा है और आगे भी कार्य होता रहेगा। यहां गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा ने काफी वर्ष शासन किये, लेकिन इसका नतीजा सभी के सामने है। हालत यह है कि आज तक यह क्षेत्र विकास से अछूता है। यही नहीं मूलभूत सुविधाओं के अभाव से लोग जूझ रहे हैं और पहाड़ को बंद कराकर यहां के पर्यटन को भी पीछे धकेला जा रहा है। ऐसे में इस क्षेत्र का भविष्य समझा जा सकता है। प्रदेश सरकार का गोजमुमो से विकास के नाम पर समझौता हुआ था। सरकार चाहती थी कि हिल्स के हालात सुधरें और यहां के लोग विकास में अपनी भूमिका निभाएं, लेकिन गोजमुमो अपनी मानसिकता के साथ है और पहाड़ का विकास बाधित कर रहा है। जो वाम फ्रंट ने कहा उसे नकारकर जब आज वही बात ममता बनर्जी कह रही हैं तो उसे गोजमुमो नेता स्वीकार कर रहे हैं। वर्तमान सरकार गोरखालैंड के पक्ष में कभी नहीं आएगी। माकपा कार्यालयों में मिल रहे हथियारों के जखीरे को उन्होंने षडयंत्र करार दिया।
Read latest post filed under political news

Post a Comment

We love to hear from you! What's on your mind?

[blogger][facebook]

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.