Kurseong,May 20(कर्सियांग) निज संवाददाता : बैडमिंटन एसोसिएशन नाम्ची सिक्किम के तत्वावधान में नाम्ची इंडोर स्टेडियम में संपन्न चार दिवसीय राज्य स्तरीय तीसरे हिमालयन खुला बैडमिंटन चैंपियनशिप में कर्सियांग बैडमिंटन एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह जानकारी एसोसिएशन के सचिव हिरेन त्रिखत्री ने दी। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप के संपूर्ण वर्गो के खेल में 24 खिलाड़ियों ने अंश ग्रहण किया। पुरूष एकल में प्रवीण तमांग ने सिक्किम नंबर एक खिलाड़ी रबिन को परास्त किया। प्रवीण व सागर की जोड़ी ने पुरूष वर्ग में डबल टाइटल हथियाने में कामयाबी हासिल की। इसके अलावा रामकृष्ण व मंजिल , रिकदेन लामा, सफिना कामता, वांगदेव,, एन.शेर्पा, प्रदीप सुब्बा ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। त्रिखत्री ने बताया कि इन खिलाड़ियों ने कर्सियांग का नाम राज्यस्तरीय चैंपियनशिप में उज्ज्वल कर दिया। भूटान, नेपाल, कालिम्पोंग, दार्जिलिंग, जोरथांग, गंगटोक, सोमबारे क्षेत्र से आए खिलाड़ियों की सहभागिता प्रतियोगिता में थी।
22 मई से क्रिकेट टूर्नामेंट
पानीघाटा, संवाद सूत्र: चेंगा यूथ क्लब द्वारा 22 मई से स्थानीय खेल मैदान में खुले रूप में नकद राशि क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। खेल के उद्देश्य की जानकारी देते कमेटी सदस्य अनित थापा ने बताया कि वर्तमान समय में युवा वर्ग गलत दिशा में जा रहा है जिसे खेलों की तरफ आकर्षित करने के लिए सामाजिक कार्यो में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्यों से ही खेल का आयोजन करने की जानकारी दी। क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता को नकद राशि के रूप में 2500 रुपये तथा पराजयी दल को पंद्रह सौ नकद राशि सहित पुरस्कार भी प्रदान करने की जानकारी थापा ने दी।
ट्रक पलटने से खलासी की मौत
पानीघाटा, संवाद सूत्र: हाथीगौड़ा पर शुक्रवार को सुबह डब्ल्यूजीवाई 0940 संख्या का ट्रक पत्थर लाने के दौरान अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे उसमें सवार खलासी रूबी लोहार (24) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पानीघाटा पीपी को हुई तुरन्त ही मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नॉर्थ बंगाल मेडिकल कालेज ले जाया गया। इस घटना के संबंध में मृतक के पिता महेश लोहार ने पानीघाटा पीपी पर प्राथमिकी दर्ज करने की जानकारी पीपी सूत्रों से प्राप्त हुई है। वहीं दूसरी ओर ट्रक को पानीघाटा पीपी ने जब्त कर लिया है। हमेशा की तरह ट्रक बलासन नदी पर सुबह पत्थर लाने गए थे तथा उक्त घटना से क्षेत्र में शोक व्याप्त है। मृतक रूबी राई आर्थिक रूप से कमजोर व अपने घर में अकेला कमाने वाला था।
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?