Kalimpong,May 21(कालिम्पोंग) संवाद सूत्र: स्थानीय बोमबस्ती स्थित बोमचर्च के स्वपालेक मंडल भवन में भेंटघाट अंतर सांप्रदायिक सुसमाचारीय पत्रिका की ओर से 14 वीं डॉ.पारसमणि प्रधान प्रधान से रेव.सलोन कार्थक को सम्मानित किया गया। इसके तहत उन्हें दोशाला भेंट कर प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया। सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता रेवरेंड डीके खालिंग ने की जब कि मुख्य अतिथि के रूप में रेव.डा.एनोसदास प्रधान मौजूद थे।
ज्ञात हो कि बोमबस्ती क्षेत्र में नेपाली साहित्य जगत के कई साहित्यकार पैदा हुए हैं। कार्यक्रम के दौरान रेव.सलोन लेप्चा की साहित्यिक परिचय दीपक मोक्तान ने पढ़ा तो प्रशस्तिपत्र का पठन डा.अंजना ने किया। कार्यक्रम में बोमचर्च के साथ ही अन्य क्षेत्रों के कई बुद्धिजीवी भी मौजूद थे।
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?