Kalimpong,May 10 : लेप्चा संस्था कर्मी शाखा, दार्जिलिंग अंतर्गत मालतौंग गांव में एम चेरिटेबल ट्रस्ट तथा लेप्चा संस्था मुख्यालय कालिम्पोंग के संयुक्त प्रयास से मंगलवार को मालतौंग क्योंग स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि रेंपु मरलिन मैक कौल ने स्वास्थ्य केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस समय ग्रामीण क्षेत्रों को स्वास्थ्य सुविधाओं की सबसे ज्यादा जरूरत है और इस दौरान इन केंद्रों की जिम्मेदारी भी है कि वह लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के प्रति जागरूक करें, ताकि स्वास्थ्य समस्याओं के निदान में ग्रामीण भी अपनी भूमिका निभा सकें।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र के खुल जाने से ग्रामीणों तक सस्ती चिकित्सा पहुंच पाएगी और उन्हें काफी लाभ मिलेगा। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और बच्चों ने लोक गीत व नृत्य से परंपरा को जीवंत किया। कार्यक्रम में लेप्चा संस्थान के अध्यक्ष एलएस तामसांग, पद्मश्री सोनाम छिरिंग लेप्चा, पाददेन लेप्चा, एनटी लेप्चा तथा अन्य लोग रहे। धन्यवाद ए लेप्चा ने दिया।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र के खुल जाने से ग्रामीणों तक सस्ती चिकित्सा पहुंच पाएगी और उन्हें काफी लाभ मिलेगा। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और बच्चों ने लोक गीत व नृत्य से परंपरा को जीवंत किया। कार्यक्रम में लेप्चा संस्थान के अध्यक्ष एलएस तामसांग, पद्मश्री सोनाम छिरिंग लेप्चा, पाददेन लेप्चा, एनटी लेप्चा तथा अन्य लोग रहे। धन्यवाद ए लेप्चा ने दिया।
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?