Kurseong, निज संवाददाता : गोजमुमो पार्टी कार्यालय में युवा मोर्चा कर्सियांग महकमा कमेटी की सोमवार को सभा हुई। इसमें प्रचार-प्रसार सचिव सुवास प्रधान ने कहा कि हाल ही में कर्सियांग में तृणमूल कांग्रेस पार्टी गठन करने वाले अवसरवादी के जमात हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में सत्ता परिवर्तन होने के तुरंत बाद कर्सियांग में अवसरवादी मीरजाफरों ने जन्म ले लिया है। इस पार्टी में कोई भी ऐसा सदस्य नहीं है, जो ईमानदार हों या उनकी कोई राजनीतिक भूमिका रही हो। ये लोग मौके पर नजर रखते हैं और मौका मिलते ही चौके व छक्के लगाने से नहीं चूकते।
उन्होंने कहा कि पहाड़वासियों के अलग राज्य गोरखालैंड के ख्वाब में टांग अड़ाने वालों को युवा मोर्चा नहीं छोड़ेंगे। आंदोलन को धूमिल बनाने के लिए साजिश रचने वालों से सतर्क रहने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरुंग ने गोरखालैंड की आवाज को आज सड़क से संसद तक गुंजायमान कर दिया है। उनकी इमानदारी के कारण ही यह संभव हुआ है। गोरखालैंड के मांग को लेकर रुपए व कुर्सी से राजनीति करने वालों को चेतावनी देते हुए श्री प्रधान ने कहा कि ऐसा क्रियाकलाप अपनाने वालों के साथ कोई घटना हुई तो वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। जब जब गोरखा जाति के लोग गोरखालैंड के लिए एकबद्ध होते हैं तब-तब रुपए का प्रलोभन दिखाकर पहाड़ में मीर जाफरों को पैदा कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि संगठन बनाने से पहले इन नेताओं को खुद के अंदर झांक कर देखना चाहिए कि उन्होंने अब तक समाज व जाति के लिए क्या योगदान दिया है। सभा की अध्यक्षता पेमेन्द्र गुरुंग ने की । सभा में चार को निकाली जाने वाली रैली व पथ सभा के बारे में चर्चा हुई। सभा में महकमा कमेटी सचिव समीर दीप ब्लोन ने सहित अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किये। इस दौरान हाल ही में दिवंगत युवा मोर्चा कार्यकत्र्ता रबिन राई को श्रद्धांजलि दी गई।
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?