Kalimpong : माकपा जोनल कमेटी के सचिव तारा सुंदास व गोरामुमो (सी) के अध्यक्ष पूर्व कर्नल डीके प्रधान ने कहा कि पहाड़ में रेल व्यवस्था की अनदेखी की जा रही है। यहां की व्यवस्था को सुधारने के लिहाज से सोमवार को उन्होंने रेलवे भारतीय रेल के चेयरमैन विवेक सहाय को विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए फैक्स भेजा।
उन्होंने कहा कि फैक्स में विभिन्न बिंदुओं का चरणबद्ध उल्लेख किया गया है और मांग की गई है कि इसको दुरुस्त कराया जाए। इस विषय पर उनसे पहल करने की मांग की गई है, ताकि यहां के निवासियों को राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि कई क्षेत्रों मसलन 1950 के पूर्व सेवक से गेलखोला कालिम्पोंग अंतर्गत रेल चलती थी, लेकिन इसके बाद अचानक आए भूस्खलन के कारण आज तक सेवा बहाल नहीं हो पाई है। गेलखोला में रेलवे की जमीन है और उसपर पिछले वर्ष रेल बजट में हुए संशोधन के अनुरूप एम्स के स्तर का अस्पताल खोला जाए, ताकि इससे लोग लाभ उठा सकें। इसके अलावा पर्यटन को ध्यान रखते हुए कंप्यूटर कृत आरक्षण केंद्र खोला जाए ताकि इससे लोगों को राहत मिल सके। विभिन्न मांगों का उल्लेख करते हुए फैक्स भेजा गया है।
Post a Comment