Kalimpong : अखिल भारतीय गोरखालीग के पूर्व अध्यक्ष मदन तमांग की हत्या के आरोप में पिछले वर्ष गिरफ्तार और कथित तौर सीआइडी की हिरासत से फरार गोरखा जनमुक्ति मोर्चा कार्यकर्ता निकल तमांग को जनता के सामने लाने के लिए गोजमुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा विराट रैली निकालने व सभा करने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बुधवार को यहां के विभिन्न क्षेत्रों से गोजमुमो व इसके अन्य इकाइयों की ओर से विराट रैली निकाली गई और सभा में प्रशासन पर निशाना साधा गया।
वक्ताओं ने कहा कि निकल तमांग की गिरफ्तारी से यह बात सामने आ गई कि मदन तमांग हत्याकांड की जांच कर रही एजेंसियां गोजमुमो कार्यकर्ता को ही लक्ष्य लेकर कार्य कर रही हैं। अब तक जितने लोगों को गिरफ्तार किया गया और हत्याकांड में आरोपी बनाया गया, उससे इस बात को समझा जा सकता है। यह कार्य जारी है और इसी बीच पिछले वर्ष निकल तमांग को गिरफ्तार कर लिया गया और अब तक उसे जनता के सामने पेश नहीं किया गया। इसके कारण निकल के घरवाले परेशान हैं और यह स्वाभाविक भी है कि एक वर्ष होने को जा रहे हैं और उनके बच्चे का अता-पता नहीं है। वक्ताओं ने कहा कि गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है और अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस समय वाम मोर्चा के नेताओं व उनके कार्यालय से हथियारों की बरामदगी हो रही है। इससे इस दल के नेताओं की मानसिकता को समझा जा सकता है और हिंसा इस दल के स्वभाव में है। इसके दूसरी ओर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करने वाली और कलम पर विश्वास रखने वाले दल गोजमुमो के कार्यकताओं को लगातार टार्गेट किया जा रहा है। इसका व्यापक विरोध किया जाएगा। आने वाले दिनों में निकल को जनता के सामने नहीं लाया गया तो उग्र आंदोलन का सहारा लिया जाएगा और जांच एजेंसियों को बाध्य किया जाएगा कि वह निकल को सामने लाएं। इससे पूर्व विभिन्न स्थानों से जुलूस निकलकर मुख्य बाजार में आए और यहां डंबर चौक में सभा हुई। सभा में युवा मोर्चा, नारी मोर्चा, विद्यार्थी मोर्चा सहित अन्य इकाइयों के कार्यकर्ताओं ने विचार व्यक्त किये। जिसमें बारूद थापा, ननीता गौतम, दिपेन गुरुंग, डी वलोन, सिद्धांत राई सहित अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किये।
वक्ताओं ने कहा कि निकल तमांग की गिरफ्तारी से यह बात सामने आ गई कि मदन तमांग हत्याकांड की जांच कर रही एजेंसियां गोजमुमो कार्यकर्ता को ही लक्ष्य लेकर कार्य कर रही हैं। अब तक जितने लोगों को गिरफ्तार किया गया और हत्याकांड में आरोपी बनाया गया, उससे इस बात को समझा जा सकता है। यह कार्य जारी है और इसी बीच पिछले वर्ष निकल तमांग को गिरफ्तार कर लिया गया और अब तक उसे जनता के सामने पेश नहीं किया गया। इसके कारण निकल के घरवाले परेशान हैं और यह स्वाभाविक भी है कि एक वर्ष होने को जा रहे हैं और उनके बच्चे का अता-पता नहीं है। वक्ताओं ने कहा कि गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है और अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस समय वाम मोर्चा के नेताओं व उनके कार्यालय से हथियारों की बरामदगी हो रही है। इससे इस दल के नेताओं की मानसिकता को समझा जा सकता है और हिंसा इस दल के स्वभाव में है। इसके दूसरी ओर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करने वाली और कलम पर विश्वास रखने वाले दल गोजमुमो के कार्यकताओं को लगातार टार्गेट किया जा रहा है। इसका व्यापक विरोध किया जाएगा। आने वाले दिनों में निकल को जनता के सामने नहीं लाया गया तो उग्र आंदोलन का सहारा लिया जाएगा और जांच एजेंसियों को बाध्य किया जाएगा कि वह निकल को सामने लाएं। इससे पूर्व विभिन्न स्थानों से जुलूस निकलकर मुख्य बाजार में आए और यहां डंबर चौक में सभा हुई। सभा में युवा मोर्चा, नारी मोर्चा, विद्यार्थी मोर्चा सहित अन्य इकाइयों के कार्यकर्ताओं ने विचार व्यक्त किये। जिसमें बारूद थापा, ननीता गौतम, दिपेन गुरुंग, डी वलोन, सिद्धांत राई सहित अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किये।
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?