MIRIK 5 June : कर्सियांग से मिरिक आ रहा सवारियों से भरा वाहन क्षेत्र के पुआले धुरा के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया। गाड़ी में 10 लोग सवार थे, लेकिन वाहन को दुर्घटनाग्रस्त होते देख दो लोग वाहन छोड़ बाहर की ओर कूद पड़े और उन्हें हल्की खरोंच आई। इसके अलावा आठ लोग वाहन के अंदर ही रह गए और उन्हें काफी चोटें आई है। सभी को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि अभी सभी के घर का पता नहीं मिल पाया है, हालांकि इसमें ज्यादातर लोग मिरिक के ही रहने वाले हैं।
घटना के बारे में बताया गया कि दिन में कर्सियांग से सवारी से लदा वाहन मिरिक की ओर जा रहा था। इस बीच पुआले धुरा के पास सवारी वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में एक दूसरे वाहन ने धक्का मार दिया और सवारियों से भरा वाहन पलट गया। घटना स्थल के समीप से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह लोगों को बाहर निकाला और उन्हें चिकित्सालय तक पहुंचाया और यहां से सभी घायलों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। यहां कई घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
घटना के बारे में बताया गया कि दिन में कर्सियांग से सवारी से लदा वाहन मिरिक की ओर जा रहा था। इस बीच पुआले धुरा के पास सवारी वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में एक दूसरे वाहन ने धक्का मार दिया और सवारियों से भरा वाहन पलट गया। घटना स्थल के समीप से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह लोगों को बाहर निकाला और उन्हें चिकित्सालय तक पहुंचाया और यहां से सभी घायलों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। यहां कई घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?