SILIGURI : ग्लोबल वार्मिग और मौसम में हो रहे परिवर्तन के पीछे जंगलों की कटान एक मुख्य कारक है। भविष्य में मानव जाति के अस्तित्व को बचाने के लिए आज से ही जंगलों को बचाना बेहद जरूरी हो गया है। यह बातें पर्यावरणविद् अनिमेष बसु ने कहीं वह विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हिमालयन नेचर एंड एडवेंचर फाउंडेशन संस्था की ओर से 'जंगल व प्रकृति' संरक्षण पर आयोजित एक सेमिनार में बोल रहे थे। रामकिंकर हॉल में आयोजित इस सेमिनार में उन्होंने कहा कि जंगल हमारे प्रकृति चक्र का सबसे महत्वपूर्व हिस्सा हैं। उत्तर बंगाल में तेजी से वनों की कटान हो रही है। जो हमारे भविष्य के लिए घातक है। हम सभी को जंगल बचाने का संकल्प लेना चाहिए। सेमिनार में विशिष्ट अतिथियों के तौर पर मेयर गंगोत्री दत्ता, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डा. गौतम पाल व पी भूटिया उपस्थित थे। सभी ने संयुक्त रूप से वनों के क्षय पर चिंता जाहिर की। साथ ही वन संरक्षण में आम लोगों की भागीदारी को बेहद महत्वपूर्ण बताया।
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?