नतीजे आए और हो गई बल्ले-बल्ले/परीक्षा परिणाम में मेधावियों ने दर्शायी प्रतिभा की परछाई

KURSEONG-KALIMPONG जागरण टीम : परीक्षा के समय पढ़ाई और तनाव के बाद जब नतीजे आने का दिन सभी को याद रहता है। रिजल्ट आए और अच्छे अंक आ जाएं तो खुशी का ठिकाना नहीं रह जाता है। मन हिलोरें लेने लगता है और सबकुछ अच्छा लगने लगता है। ऐसा ही हुआ शनिवार को जब माध्यमिक के 12 वीं के नतीजे घोषित हुए। रिजल्ट आने से पहले सभी घबराए हुए थे और जब परीक्षा के परिणाम घोषित हुए तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
हमारे कर्सियांग संवाददाता के अनुसार : पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित परीक्षा का परिणाम काफी संतोषजनक रहा। यहां के सेंट अल्फसंस स्कूल के प्राध्यापक एनके थापा ने बताया कि स्कूल के 271 छात्रों ने परीक्षा दी थी और इसमें कंपार्टमेंट व सीसी परीक्षार्थियों की संख्या 26 और रेगुलर की संख्या 245 थी। इसमें 241 छात्र सफल रहे हैं। इसके अलावा वाणिज्य विभाग के सभी छात्र पास हुए हैं। इसमें लक्ष्मी तमांग ने 519, सुप्रीना भुजेल ने 510, निशा प्रधान ने 504 अंक हासिल किया। कला के 107 छात्रों ने परीक्षा दी थी और इसमें एक ही छात्र अनुतीर्ण हुआ। विज्ञान के 70 में 47 पास और 23 फेल हो गए हैं। इसके अलावा कर्सियांग आदर्श विद्यालय के 51 छात्रों में 45 पास हुए हैं। पुष्परानी स्कूल के कुल 155 परीक्षार्थियों में 152 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। रामकृष्ण कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के कुल 124 में से 105 छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है। सफल छात्रों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और शिक्षकों का आशीर्वाद लिया। हमारे कालिम्पोंग संवाद सूत्र के अनुसार : यहां माध्यमिक परीक्षा का परिणाम जानने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ सुबह से ही साइबर कैफे में लगी रही। क्षेत्र के एसयूएमआइ के विभिन्न विभागों का कुल परिणाम 89 प्रतिशत रहा। कला में आनंद कार्की को 73.4 व विज्ञान में प्रकाश प्रधान को 75.4 प्रतिशत अंक मिले। इसके अलावा कुमुदनी होम्स का परीक्षाफल 79.38 प्रतिशत, पेढोंग स्थित संत जार्ज विद्यालय का परिणाम 97.5 प्रतिशत, प्रणामी बालिका विद्या मंदिर का परीक्षाफल 78 प्रतिशत, संत फिलोमिना स्कूल का परिणाम 97.6 प्रतिशत, कालिम्पोंग ग‌र्ल्स हाईस्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस स्कूल की छात्रा रिक्जुम लेप्चा ने कला वर्ग में 81 प्रतिशत अंक हासिल करके महकमा में अव्वल स्थान बनाया है। इसी स्कूल की निकिता विश्वकर्मा ने विज्ञान में 72 प्रतिशत अंक हासिल किया है। बागराकोट उच्चतर विद्यालय का परीक्षा परिणाम 82 प्रतिशत, अलगड़ा उच्चतर विद्यालय का परिणाम 77 प्रतिशत, तिस्ता ब्रीज का परीक्षाफल 84 प्रतिशत, गैरावास उच्चतर विद्यालय का परिणाम 84 प्रतिशत रहा। नतीजे आने के बाद छात्रों ने विभिन्न मंदिरों में जाकर दर्शन-पूजन किया और परिवार के लोगों का भी आशीर्वाद लिया।

परीक्षा परिणाम में मेधावियों ने दर्शायी प्रतिभा की परछाई

SILIGURI : सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में शहर के कई स्कूलों के मेधावियों ने अपनी प्रतिभा दशाई है। कोई अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ रहा तो किसी ने अपने स्कूल में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
केंद्रीय विद्यालय सेवक रोड के नीलाभ चतुर्वेदी ने सीजीपीए 10 में शामिल होकर अपने स्कूल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसी स्कूल के मेघावी और संदीपन नाम के छात्रों ने भी सीजीपीए 10 हासिल करके उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। केंद्रीय विद्यालय के ही अवविका भौमिक, प्रतीम चक्रवर्ती, श्वेता उपाध्याय, पार्थो राय और रजत शुक्ल ने परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल के 26 विद्याथियों ने सीजीपीए 10 हासिल किया है। इस स्कूल के अतीराज, हर्षित कुमार, उत्कर्ष जैन, जस्वनी दीवान, न्रेवजी मुखर्जी, अरुणिमा भट्टायार्य और तुहीन दास समेत कई बच्चों ने सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। सिलीगुड़ी देशबंधु हिंदी हाईस्कूल के कला वर्ग में रीतेश चक्रवर्ती ने 74 प्रतिशत अंक हासिल करके अपने स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस स्कूल में नंदन कुमार साह 73 फीसदी अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है जबकि रविशंकर रॉय 70 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर और अरुण कुमार सिंह 70 प्रतिशत अंकों के साथ अपने स्कूल में चौथे स्थान पर रहा है।
न्यू सेंट जॉन हाई स्कूल में प्रतीक दत्ता 84.8 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहे हैं। मॉयत्री चक्रवती 79.2 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में दूसरे स्थान पर रहा है। दीपराज सरकार इस स्कूल में 78.8 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं।
सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में अर्पिता अग्रवाल गोल्यान ने सीजीपीए 10 हासिल करके अपनी प्रतिभा दर्शाई है।

 

 


Read latest post filed under regional news

Post a Comment

We love to hear from you! What's on your mind?

[blogger][facebook]

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.