गोरखालैंड को लेकर कोई दल ईमानदार नहीं

Mirik,May 11 : पहाड़ में अलग राज्य गोरखालैंड के गठन की बात सभी दल कर रहे हैं, लेकिन इसके प्रति ईमानदार कोई दल नहीं है। इस मुद्दे पर सिर्फ गोरखा समुदाय की भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है। अपने पार्टी का वजूद बचाने और अपने हित को साधने के लिए गोरखालैंड का सहारा लिया जा रहा है।
यह बातें बुधवार को क्रांतिकारी मा‌र्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के भातृ संगठन के युवा ईकाइ के केंद्रीय महासचिव अरुण घतानी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने कहा कि गोरखालैंड के लिए गोरखा जनमुक्ति मोर्चा भले ही आंदोलन करने का ढोंग कर रहा हो, लेकिन सच यह है कि इसके नाम पर यह दल अपनी रोटी सेंक रहा है। इस दल में रंग बदलने वालों की भी कमी नहीं है। इसका उदाहरण है कि चुनाव पूर्व तय हुआ था कि क्रामाकपा के साथ गोजमुमो मिलकर चुनाव लड़ेगा और पहाड़ में गोरखालैंड के लिए मिलकर आवाज उठाई जाएगी। इसके बावजूद इसकी नीयत में खोट निकली और इस दल के नेतृत्व ने आनन-फानन में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। इस दल ने यह भी तय कर दिया कि वह अंतरिम प्राधिकरण के पक्ष में है और गोरखालैंड के मुद्दे पर उसने साइड लाइन कर लिया है। इसके बावजूद क्रामाकपा अपने एजेंडे पर कायम है और वह चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद गोरखालैंड की लड़ाई मजबूती से लड़ेगा। इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसके लिए देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा और अलग राज्य गठन की राह आसान की जाएगी। गोजमुमो के प्रवक्ता डॉ. हर्क बहादुर क्षेत्री के बयान पर उन्होंने कहा कि गोविंद क्षेत्री और आरबी राई के मुकाबले हर्क बहादुर क्षेत्री कहीं नहीं हैं। इन लोगों ने समाज के लिए बहुत त्याग किया है।


संगीनों के साए में तय होगा प्रत्याशियों का भविष्य

Kalimpong,May 11 : विधानसभा चुनाव के परिणाम के मद्देनजर तैयारियों को प्रशासन अंतिम रूप देने में लग गया है। मतों की गिनती के लिए चुनाव कर्मियों की ड्यूटी तय कर दी गई है। इस बाबत महकमा शासक एलएन शेर्पा ने बताया कि मतों की गिनती के दौरान मतगणना केंद्र के आसपास कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के तहत दो कंपनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान रहेंगे और मतगणना केंद्र के सौ मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी।
उन्होंने बताया कि रिगंकिंग पोंग रोड तथा ईस्ट मेन रोड जहां से अलग हुए हैं, वहां से सेरिकल्चर कार्यालय तथा दूसरी ओर लोक निर्माण चिल्ड्रेन पार्क तक कोई वाहन नहीं चलेंगे। जब तक मतगणना खत्म नहीं हो जाती तब तक इस क्षेत्र में आने वाले लोगों को आने पर सुरक्षाकर्मियों की पूछताछ से गुजरना पड़ेगा। इसके अलावा मतगणना केंद्र पर मोबाइल, माचिस, धूम्रपान का प्रयोग करने पर पाबंदी लगा दी गई है। इस दौरान सभी स्कूल भी बंद रहेंगे।

 

Read latest post filed under political news

Post a Comment

We love to hear from you! What's on your mind?

[blogger][facebook]

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.