" सीबीआई हत्यारों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी "
Darjeeling,21 May(दार्जिलिंग, जागरण प्रतिनिधि ): मेरे पति की हत्या के पीछे वामो सरकार का हाथ है। यह बातें गोरखालीग के पूर्व अध्यक्ष स्व.मदन तमांग की पत्नी व गोरखालीग अध्यक्ष भारतीय तमांग ने कही। उन्होंने कहा कि एक वर्ष पूर्व स्थानीय क्लब स्टैंड पर गोरखालीग की जनसभा होनी थी। सभा स्थल पर सुरक्षा के लिहाज से अगर पुलिस का बंदोबस्त होता तो मेरे पति की हत्या न होती। पति की हत्या में वामो सरकार के शामिल होने की वजह से ही सुरक्षा व्यवस्था में कोताही बरती गई। जिस कारण मेरे पति मदन तमांग की हत्या आसानी से हो गई। भारती तमांग ने कहा कि 21 मई 2010 को गोरखालीग की जनसभा के लिए प्रशासन ने अनुमति प्रदान कर दी थी। इसके बावजूद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था पर गौर नहीं किया जिस कारण उनके पति की हत्या कर दी गई। उन्होंने पति की हत्या के लिए वामो सरकार व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भंट्टाचार्य को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सूबे की नई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर मुझे पूरा भरोसा है कि वह मुझे न्याय दिलाएंगी। उन्हीं ने मुझे सीबीआई जांच के लिए प्रधानमंत्री को पत्र व्यवहार करने की सलाह दी थी। भारती तमांग ने कहा कि मैं सूबे की नई मुख्यमंत्री को बधाई देने के लिए शीघ्र ही कोलकाता जाऊंगी और उन्हें सारी स्थिति से अवगत कराऊंगी। जब उनका ध्यान सीबीआई जांच की तरफ आकृष्ट कराया गया तो भारती तमांग ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि पति के हत्यारों को सजा दिलाने में सीबीआई टीम को कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
पति की हत्या में वामो सरकार का हाथ : भारती तामांङ
22May2011
Post a Comment