Kurseong, May,7 : क्रामाकपा के केंद्रीय प्रवक्ता गोविंद क्षेत्री द्वारा गोरखा जनमुक्ति मोर्चा को लेकर दिये गये बयान पर गोजमुमो कर्सियांग महकमा कमेटी के अध्यक्ष चुन्नू बहादुर सिंह ने कहा कि गोजमुमो लालची लोगों की पार्टी नहीं है और ऐसे बयान देने वालों को अपनी जुबान को काबू में रखना चाहिए। किसी विशेष दल पर ऐसी टिप्पड़ी करने से पूर्व उन्हें अपने और अपने दल के चरित्र का आंकलन करने की जरूरत है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को श्री क्षेत्री ने बिजनबाड़ी पार्टी कार्यालय में क्रामाकपा आंचलिक कमेटी की ओर से आयोजित मई दिवस के कार्यक्रम में कहा था कि गोजमुमो लालची लोगों की पार्टी है। यह दल अपने मतलब के लिए कुछ भी कर सकता है। इसके नेताओं की नीयत साफ नहीं है। इस बयान से गोजमुमो नेताओं में गुस्सा है। इस बाबत कर्सियांग महकमा कमेटी अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि केंद्रीय प्रवक्ता के पद पर होते हुए गोविंद क्षेत्री द्वारा इस प्रकार का बयान देना अशोभनीय है। लालची व नीयत साफ होने की बात दोनों ही राजनीति की भाषा नहीं है। उन्होंने कहा कि गोजमुमो अलग राज्य गोरखालैंड की साफ-सुथरी नीयत लेकर मांग कर रहा है और यही पार्टी का मुद्दा है। अलग राज्य गोरखालैंड का गठन करने के लिए पार्टी आंदोलन कर रही है और इसके लिए कई लोगों ने अपनी जान दे दी और गोरखालैंड के लिए शहीद हो गए। गोविंद क्षेत्री का यह बयान शहीदों का भी अपमान है। गोरखालैंड के गठन नहीं होने तक गोजमुमो का आंदोलन जारी रहेगा। श्री सिंह ने कहा कि गोजमुमो अभी सत्ता में नहीं है, लेकिन क्रामाकपा प्रवक्ता गोविंद क्षेत्री पता नहीं क्यों ऐसा नजरिया अपना रहे हैं। यह उनकी संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि क्रामाकपा का भी मुद्दा अलग राज्य गोरखालैंड का है और इसलिए बेहतर होगा कि गोविंद क्षेत्री भी गोरखालैंड के लक्ष्य प्राप्ति में पहुंचाने में गोजमुमो का साथ दें।
गौरतलब है कि शुक्रवार को श्री क्षेत्री ने बिजनबाड़ी पार्टी कार्यालय में क्रामाकपा आंचलिक कमेटी की ओर से आयोजित मई दिवस के कार्यक्रम में कहा था कि गोजमुमो लालची लोगों की पार्टी है। यह दल अपने मतलब के लिए कुछ भी कर सकता है। इसके नेताओं की नीयत साफ नहीं है। इस बयान से गोजमुमो नेताओं में गुस्सा है। इस बाबत कर्सियांग महकमा कमेटी अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि केंद्रीय प्रवक्ता के पद पर होते हुए गोविंद क्षेत्री द्वारा इस प्रकार का बयान देना अशोभनीय है। लालची व नीयत साफ होने की बात दोनों ही राजनीति की भाषा नहीं है। उन्होंने कहा कि गोजमुमो अलग राज्य गोरखालैंड की साफ-सुथरी नीयत लेकर मांग कर रहा है और यही पार्टी का मुद्दा है। अलग राज्य गोरखालैंड का गठन करने के लिए पार्टी आंदोलन कर रही है और इसके लिए कई लोगों ने अपनी जान दे दी और गोरखालैंड के लिए शहीद हो गए। गोविंद क्षेत्री का यह बयान शहीदों का भी अपमान है। गोरखालैंड के गठन नहीं होने तक गोजमुमो का आंदोलन जारी रहेगा। श्री सिंह ने कहा कि गोजमुमो अभी सत्ता में नहीं है, लेकिन क्रामाकपा प्रवक्ता गोविंद क्षेत्री पता नहीं क्यों ऐसा नजरिया अपना रहे हैं। यह उनकी संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि क्रामाकपा का भी मुद्दा अलग राज्य गोरखालैंड का है और इसलिए बेहतर होगा कि गोविंद क्षेत्री भी गोरखालैंड के लक्ष्य प्राप्ति में पहुंचाने में गोजमुमो का साथ दें।
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?