छापेमारी में दो वाहन लकड़ी सहित पांच गिरफ्तार
kalimpong,May 23,(कालिम्पोंग, संवाद सूत्र): विगत दिवस देर रात स्थानीय 24 नं.समष्टि अन्तर्गत रवानी फारेस्ट के रोड के पास वन विभाग ने छापेमारी करके अवैध रूप से रखी 2 वाहन लकड़ी के साथ पांच लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए लोगों में दो किशोर हैं जिनकी उम्र 14-15 वर्ष है। कालिम्पोंग वन विभाग के महकमा प्रबंधक एस.गजमेर ने बताया कि छापेमारी में एक पिकअप वैन संख्या डब्ल्यू बी 73-7711व एक सवारी गाड़ी डब्ल्यू बी-76/6024, पिकअप वाहन के मालिक झलक भुजेल जो छोटा सुटुक निवासी है तथा मास्टर माइंड है। गजमेर का कहना है कि इतनी छोटी उम्र में यह बच्चे काले धंधे में लिप्त हैं। जब इनको पकड़कर इन किशोरों से पूछताछ की गई तो इनके बोलने के अंदाज से लग रहा था कि इन्हें यही नहीं पता है कि किससे बात कर रहे हैं। गजमेर ने कहा कि इंसान सपनों का घर एक बार बनाता है और उसमें अगर चोरी की लकड़ी का इस्तेमाल करता है तो क्या शांतिपूर्ण ढंग से रह सकता है। उन्होंने कहा कि अगर लोग काठ चोरों से लकड़ी खरीदना बंद कर दें तो इनका अवैध धंधा स्वत: ही समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वनसंपदा को बचाने के लिए जनसहयोग की जरूरत है। पकड़े गए लोगों पर भारतीय फारेस्ट संशोधित कानून एक्ट 1927 के धारा 42, धारा 26(1), पीडीपीपी 1984 की धारा 3,4 के तहत केस दर्ज किया गया है। कालिम्पोंग में वन विभाग जल्द ही छापामारी की कार्रवाई करेगा। वहीं जनता में सचेतना एवं उनके सहयोग के कारण ही ऐसे गोरखधंधा को रोकने में सफलता मिलने की बात कही।
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?