Kurseong : गोजमुमो कर्सियांग टाउन जोन कमेटी की ओर से रविवार को पार्टी कार्यालय में सभा हुई। इसमें युवा मोर्चा कर्सियांग महकमा कमेटी सचिव समीर द्वीप ब्लोन ने कहा कि बीते विधानसभा चुनाव के दौरान गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव का माहौल बिगाड़ने और अशांति फैलाने का प्रयास नाकाम रहा। जनता ने गोजमुमो के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीत दिलाई और उन्हें विधानसभा में भेजा। हालांकि कई गोरामुमो कार्यकर्ता अब अपनी भूल स्वीकार कर रहे हैं और गोजमुमो के साथ आ रहे हैं। यह बात साबित करती है कि गोजमुमो का जनाधार बढ़ता जा रहा है और आने वाले दिनों में गोरखालैंड का गठन होकर रहेगा।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 4 जून को मदन तमांग हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआइ द्वारा इस घटना की निष्पक्ष रूप से जांच करने, जांच रिपोर्ट सौंपने में पूर्वाग्रह से प्रभावित नहीं होना चाहिए। चार जून को इस मांग को लेकर स्थानीय टूरिस्ट लाज से सुबह 10 बजे एक विराट रैली निकाले जाने का अवगत कराते हुए रैली में सभी को भाग लेने की अपील की है। सभाध्यक्ष योगेंद्र राई ने अपने संबोधन में सभा आयोजन के उद्देश्य व औचित्य पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और आगामी दिनों में सभी को मुद्दे के लिए एक बनाकर सरकार के समक्ष एकता प्रदर्शित करने का आह्वान किया। पूर्व में जीएनएलएफ अनुरूप पक्षपात की नीति अवलंबन नहीं करने का आग्रह उपस्थिति प्रतिनिधियों से करते हुए उन्होंने कहा कि गोजमुमो की नीति पारदर्शी रही है। उन्होंने सांगठनिक गतिविधियों को सिलसिले वार आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आगामी एक जून को क्रमिक प्रदर्शन के रूप में विभिन्न स्थानों पर प्रतिदिन सभा आयोजित किए जाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गोरखालैंड आंदोलन यथावत चलता रहेगा और इसमें सभी का सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी और सभी को अपने मतभेद त्यागकर आंदोलन में शामिल होना चाहिए। कर्सियांग नगरपालिका के अंतर्गत रहे सभी बीस वार्डो सहित मंटिवियट चाय बागान के सभापति, सचिव व अन्य प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित इस सभा के अध्यक्षता गोजमुमो कर्सियांग टाउन जोनल कमेटी सभापति योगेन्द्र राई ने की। सभा का संचालन बी के थामी ने किया।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 4 जून को मदन तमांग हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआइ द्वारा इस घटना की निष्पक्ष रूप से जांच करने, जांच रिपोर्ट सौंपने में पूर्वाग्रह से प्रभावित नहीं होना चाहिए। चार जून को इस मांग को लेकर स्थानीय टूरिस्ट लाज से सुबह 10 बजे एक विराट रैली निकाले जाने का अवगत कराते हुए रैली में सभी को भाग लेने की अपील की है। सभाध्यक्ष योगेंद्र राई ने अपने संबोधन में सभा आयोजन के उद्देश्य व औचित्य पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और आगामी दिनों में सभी को मुद्दे के लिए एक बनाकर सरकार के समक्ष एकता प्रदर्शित करने का आह्वान किया। पूर्व में जीएनएलएफ अनुरूप पक्षपात की नीति अवलंबन नहीं करने का आग्रह उपस्थिति प्रतिनिधियों से करते हुए उन्होंने कहा कि गोजमुमो की नीति पारदर्शी रही है। उन्होंने सांगठनिक गतिविधियों को सिलसिले वार आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आगामी एक जून को क्रमिक प्रदर्शन के रूप में विभिन्न स्थानों पर प्रतिदिन सभा आयोजित किए जाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गोरखालैंड आंदोलन यथावत चलता रहेगा और इसमें सभी का सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी और सभी को अपने मतभेद त्यागकर आंदोलन में शामिल होना चाहिए। कर्सियांग नगरपालिका के अंतर्गत रहे सभी बीस वार्डो सहित मंटिवियट चाय बागान के सभापति, सचिव व अन्य प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित इस सभा के अध्यक्षता गोजमुमो कर्सियांग टाउन जोनल कमेटी सभापति योगेन्द्र राई ने की। सभा का संचालन बी के थामी ने किया।
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?