मदन तमांग की पुण्य तिथि पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा
Darjeeling(दार्जिलिंग) जागरण प्रतिनिधि : अखिल भारतीय गोरखा लीग के वरिष्ठ नेता मदन तमांग की पुण्य तिथि पर शनिवार को सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है। विदित हो कि 21 मई 2010 को शहर के क्लब स्टैंड में गोरखा लीग की स्थापना की वर्षगांठ बनाई जा रही थी। उसी समय सभा की तैयारी के दौरान ही मदन तमांग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। उस घटना को पूरा एक वर्ष बीत गया है। मदन तमांग हत्या मामले की जांच सीबीआइ कर रही है। पुण्य तिथि पर स्व. मदन तमांग के निवास पर भी पूजा अनुष्ठान का आयोजन होगा। यह जानकारी गोरखा लीग के महासचिव लक्ष्मण प्रधान ने दी है। उन्होंने बताया कि पुण्य तिथि में गोरखा लीग के सभी प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी की उम्मीद है।
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?