Kalimpong,31 May : अखिल भारतीय गोरखालीग के पूर्व अध्यक्ष मदन तमांग की हत्या में आरोपियों को पकड़ने की बजाय प्रशासन निर्दोष लोगों को फंसाने पर आमादा हो गया है। इसका परिणाम है कि निकल तमांग को पकड़ा गया और कथित तौर उसके भागने की अफवाह फैलाई गई। इस मामले में सीआइडी को अब बताना होगा कि निकल तमांग कहां है और जब तक इस बारे में नहीं बताया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
यह जानकारी मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान गोरखा जनमुक्ति युवा मोर्चा के महकमा सचिव पासंग शेर्पा ने दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को कालिम्पोंग में विराट रैली निकाली जाएगी और विभिन्न स्थानों से होते हुए यह रैली निर्धारित स्थान पर आकर सभा करेगी। इस दौरान निकल तमांग को जनता के सामने लाने और निर्दोष लोगों को फंसाने के खिलाफ लोग अपनी आवाज बुलंद करेंगे और इसमें गोरखा जनमुक्ति मोर्चा सहित उसके विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता भाग लेंगे। इसके बावजूद निकल तमांग को जनता के सामने नहीं लाया गया तो आंदोलन को आने वाले दिनों में और वृहद रूप दिया जाएगा और इसके लिए रणनीति तैयार कर ली गई है। जुलूस में सभी वर्गो की सहभागिता होगी।
Post a Comment