सूत्रों के मुताबिक वार्ता के दौरान अलग राज्य गोरखालैंड के गठन सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की जएगी। इस मुद्दे पर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी एकजुट हैं और शुक्रवार को केंद्रीय प्रवक्ता व कालिम्पोंग के विधायक डॉ. हर्क बहादुर क्षेत्री ने कहा था कि जिस बात पर पूर्व गोजमुमो की वार्ता पूर्व की प्रदेश सरकार से टूट गई थी, वार्ता फिर वहीं से शुरू की जाएगी। इसके बाद से माना जा रहा है कि वार्ता की शुरूआत अलग राज्य गोरखालैंड से ही शुरू होगी, हालांकि नेता जल्दीबाजी नहीं बल्कि इसका समाधान चाहते हैं इसलिए इस वार्ता को दोनों पक्ष काफी महत्वपूर्ण मान रहा है। शनिवार को इस बाबत जब हर्क बहादुर क्षेत्री से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। बैठक में गोजमुमो के महासचिव रोशन गिरि, विधायक डॉ. रोहित शर्मा, पूर्व आइएएस अधिकारी एलवी परियार, समरदीप ब्लोन, सिलीगुड़ी से शंकर अधिकारी, डुवार्स से विल्सन चंप्रामारी और कमल पाखरिन शामिल रहे। सोमवार को होने वाली बैठक के लिए प्रतिनिधि मंडल रविवार को ही रवाना हो जाएगा। इससे पूर्व काफी देर तक विमल ने सभी नेताओं के साथ बहुत देर तक बातचीत की।
एजेंडा तैयार, प्रतिनिधि मंडल की रवानगी आज
DARJEELING,Jun 04: गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारियों ने शनिवार को छह जून को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से होने वाली वार्ता के दौरान चर्चा करने के लिए अपने विभिन्न एजेंडे पर विचार-विमर्श किया। बैठक की अध्यक्षता गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग ने की। इस दौरान कई मुद्दों पर बातचीत हुई और बैठक के बाद नेता इस बारे में कुछ भी बोलने से कतराते रहे।
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?