
सूत्रों के मुताबिक वार्ता के दौरान अलग राज्य गोरखालैंड के गठन सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की जएगी। इस मुद्दे पर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी एकजुट हैं और शुक्रवार को केंद्रीय प्रवक्ता व कालिम्पोंग के विधायक डॉ. हर्क बहादुर क्षेत्री ने कहा था कि जिस बात पर पूर्व गोजमुमो की वार्ता पूर्व की प्रदेश सरकार से टूट गई थी, वार्ता फिर वहीं से शुरू की जाएगी। इसके बाद से माना जा रहा है कि वार्ता की शुरूआत अलग राज्य गोरखालैंड से ही शुरू होगी, हालांकि नेता जल्दीबाजी नहीं बल्कि इसका समाधान चाहते हैं इसलिए इस वार्ता को दोनों पक्ष काफी महत्वपूर्ण मान रहा है। शनिवार को इस बाबत जब हर्क बहादुर क्षेत्री से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। बैठक में गोजमुमो के महासचिव रोशन गिरि, विधायक डॉ. रोहित शर्मा, पूर्व आइएएस अधिकारी एलवी परियार, समरदीप ब्लोन, सिलीगुड़ी से शंकर अधिकारी, डुवार्स से विल्सन चंप्रामारी और कमल पाखरिन शामिल रहे। सोमवार को होने वाली बैठक के लिए प्रतिनिधि मंडल रविवार को ही रवाना हो जाएगा। इससे पूर्व काफी देर तक विमल ने सभी नेताओं के साथ बहुत देर तक बातचीत की।
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?